विज्ञापन

बिग बी अमिताभ बच्चन बने नंबर वन! शाहरुख, सलमान सब हुए पीछे

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले वर्ष इनकम टैक्स चुकाने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे और शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) सबसे आगे थे.

बिग बी अमिताभ बच्चन बने नंबर वन! शाहरुख, सलमान सब हुए पीछे
अमिताभ बच्चन इस समय सबसे व्यस्त अभिनेताओं में गिने जाते हैं (Credit: Instagram)

Bollywood: हिंदी फिल्म जगत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चने उम्र के इस पड़ाव पर एक नया मुकाम हासिल किया है. वो इस साल इनकम टैक्स भरने वाले भारत के पहले नंबर के अभिनेता बन गए हैं. अमिताभ ने  वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 120 करोड़ रुपये का आयकर अदा किया है. बॉलीवुड की खबरें प्रकाशित करने वाली वेबसाइट पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च को 52 करोड़ 50 लाख रुपये की अग्रिम कर की अपनी अंतिम किस्त का भुगतान कर दिया. उन्होंने इस वर्ष के लिए अपनी कमाई 350 करोड़ रुपये घोषित की है. 

अमिताभ बच्चन की कमाई कई स्रोतों से होती है. वह फिल्मों के अलावा विज्ञापन और कौन बनेगा करोड़पति जैसे कामयाबी टीवी शो से सबसे ज़्यादा पैसे कमाते हैं.

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान पिछले वर्ष इनकम टैक्स देने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में पहले नंबर पर थे.

शाहरुख़ ख़ान से आगे निकले

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान पिछले वर्ष इनकम टैक्स देने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में पहले नंबर पर थे. उन्होंने 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया था और शीर्ष स्थान हासिल किया था. लेकिन, वित्त वर्ष 2025 में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख़ ख़ान से लगभग 30 प्रतिशत अधिक टैक्स चुकाया है. पिछले साल अमिताभ चौथे नंबर पर थे.

सबसे ज़्यादा टैक्स चुकाने वाले अभिनेताओं में तमिल सुपरस्टार थलपति विजय का नाम शामिल है. उन्होंने 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. वहीं सलमान खान के बारे में समझा जाता है कि उन्होंने 75 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है.

ये भी पढ़ें-: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close