
Pushpa 2 Review: मेगा स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्टअवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फिल्म को लेकर देश भर में दर्शकों का उत्साह चरम पर है. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भीड़ जुटी हुई है और सिनेमाघरों में हाउसफुल हो गए हैं. वहीं लोग फिल को सुपरहिट और ब्लाकबस्टर बता रहे हैं. वहीं अंदाजा लगाया जा रह है कि फिल्म ने पहले दिन 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपये की फीस ली है.
फिल्म को 10 में से 10 मार्क्स दे रहे फैंस
इस फिल्म को देखने के लिए साउथ से लेकर हिंदी भाषी राज्यों के दर्शक परिवार के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और एक्शन को पसंद करने वाले दर्शकों ने 'पुष्पा 2' को 10 में से 10 मार्क्स दिए. फिल्म में अल्लू अर्जुन की एंट्री उनके फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं कर सकती है. एक्शन से भरपूर उनकी एंट्री फिल्म का एक खास सीन बन जाती है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म के कई सीन ऐसे हैं, जो आपको ताली बजाने के लिए मजबूर कर देगी.
फिल्म की 4 बातें जो बना देगी आपको इसका दीवाना.
इस बार मैकर्स ने रश्मिका मंदाना का मजेदार और पावरफुल रोल दिया है. फिल्म के पिछले पार्ट में उनको ज्यादा नहीं दिखाया गया था. लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म में घूम मचा दी है. इस बार वह एक पावरफुल किरदार में नजर आ रही है.
फिल्म में अल्लू अर्जुन के पुष्पा अवतार ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. उनके बोलने का तरीका और स्वैग स्टाइल आपको बहुत पसंद आएगा. उन्होंने फिल्म में अपना रोल बिल्कुल सही तरीके से निभाया है.
Is it really a honest review for #Pushpa2
— DIVYANSHU SINGH (@divyansh5050) December 5, 2024
If it's true then it will be very disappointing for #AlluArjun
And #Pushpa2TheRule
Fans .#BoxOffice #RashmikaMnadanna#SpotifyWrapped2024#Pushpa2TheRuleOnDec5th#Pushpa2TheRuleReview#MaharashtraCMpic.twitter.com/zL205Td8Dd
पुष्पा फिल्म के पिछले पार्ट में उनका डायलॉग 'पुष्पा फ्लावर नहीं फायर है' बहुत फेमस हुआ था. लेकिन इस बार भी फिल्म में बहुत अच्छे-अच्छे डायलॉग है जैसे-पुष्पा फायर नहीं वाइल्डफायर है. यह वन लाइनर फिल्म को देखने लायक बनाता है: पुष्पा के डायलॉग इस बार भी कमाल हैं. यह फिल्म का असली आकर्षण हैं.
फैंस इस बार फिल्म में अल्लू अर्जुन सुपरहीरो जैसा महसूस करवाएंगे. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का पुष्पा रोल ऐसा है कि आप सोचेंगे, यह बंदा कुछ भी कर सकता है. पुष्पा कोई आम इंसान नहीं है यह सुपरहीरो है.
यह भी पढ़ें- सालों बाद साथ दिखेगी अमिताभ और रेखा की जोड़ी, फिर से जीवित होगी पुरानी यादें