
DG-IG Conference In Jaipur: जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता में हो रही 58वीं डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आज तीसरा और आखिरी दिन है. कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग सत्रों में साइबर क्राइम, आतंकवाद और इंटेलिजेंस को लेकर चर्चा होगी. कांफ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हो रहे हैं. तीन दिवसीय सम्मेलन में जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा की जा रही है उनमें तीन नये आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन, खालिस्तान समर्थक समूहों की गतिविधियां और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला समेत कई मुद्दे शामिल हैं.
कांफ्रेंस के दूसरे दिन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर कई आला पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्रजेंटेशन दिया था.
आज प्रधानमंत्री सुबह करीब 8:30 बजे कॉन्फ्रेंस में पहुंचे PM शाम 4:30 बजे तक रहेंगे डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल रह कर साइबर सुरक्षा,नक्सली हिंसा, खालिस्तानी आतंकवाद जैसे राष्ट्र्रीय सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे.उसके शाम 4:50 पर प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
इस बीच रविवार सवेरे राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन विश्राम गृह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विशेष रूप से मुलाकात की है. राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर शुभता के प्रतीक भगवान गणेश की छवि में उकेरी राजस्थान की प्रसिद्ध मीनाकारी कला का स्मृति चिन्ह भी उन्हें भेंट किया. उन्होंने शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री का अभिंनदन किया. राज्यपाल मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी से इस दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और संवैधानिक जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा भी की.
यह भी पढ़ें-जिस महिला SDM को BJP विधायक ने धमकाया, 280 KM दूर हुआ उसका ट्रांसफर