ACB Action in Udaipur: राजस्थान में करप्ट अधिकारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई उदयपुर जिले में की. जहां एसीबी ने एक सरकारी डॉक्टर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम डॉक्टर के आवास, ठिकानों के साथ-साथ बैंक खातों की जांच कर रही है.
दरअसल उदयपुर की एसीबी की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक डॉक्टर को 25 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर के टीबी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर डॉ. अंशुल मठ्ठा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
डॉक्टर के बैंक खातों और लॉकर्स की भी होगी तलाशी
एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. शिकायत सही पाए जाने के बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने डॉ अंशुल मठ्ठा को 25 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम अब डॉक्टर के घर के साथ-साथ बैंक लॉकर्स की भी तलाशी लेगी.
यह भी पढ़ें - 41 लाख कैश, 10 लाख के जेवर, करोड़ों की प्रोपर्टी... ACB की तलाशी में धनकुबेर निकला घूसखोर भूमि व राजस्व विभाग का अधिकारी