विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले में निगरानी बढ़ाई गई

हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया. दो गुटों में टकराव के बाद भीड़ ने कारों में आग लगा दी. इस दौरान होम गार्ड के दो जवानों की गोली लगने से मौत हो गई और सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले में निगरानी बढ़ाई गई
पुलिस हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों में सतर्कता बरती रही है. (प्रतीकात्‍मक)
जयपुर :

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है. 

हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया. दो गुटों में टकराव के बाद भीड़ ने कारों में आग लगा दी. इस दौरान होम गार्ड के दो जवानों की गोली लगने से मौत हो गई और सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 

बता दें कि नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान बवाल हो गया. दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी हुई. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी पथराव किया गया.

नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है. एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. जिले की सीमाएं सील कर दी गई. 

ये भी पढ़ें :

* केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को न्यूड वीडियो भेज ब्लैकमेल करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
* कुलदीप हत्याकांड : सलवार-सूट में UP भागने की फ़िराक में था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
* भरतपुर : पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थाने, पुलिस को कहा- "साहब मैंने गला दबाकर हत्या कर दी है"

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले में निगरानी बढ़ाई गई
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close