)
हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है.
हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया. दो गुटों में टकराव के बाद भीड़ ने कारों में आग लगा दी. इस दौरान होम गार्ड के दो जवानों की गोली लगने से मौत हो गई और सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
बता दें कि नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान बवाल हो गया. दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी हुई. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी पथराव किया गया.
नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है. एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. जिले की सीमाएं सील कर दी गई.
ये भी पढ़ें :
* केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को न्यूड वीडियो भेज ब्लैकमेल करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
* कुलदीप हत्याकांड : सलवार-सूट में UP भागने की फ़िराक में था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
* भरतपुर : पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थाने, पुलिस को कहा- "साहब मैंने गला दबाकर हत्या कर दी है"