विज्ञापन
Story ProgressBack

पीएम मोदी के खिलाफ बयान अर्जुन सिंह बामनिया को भारी पड़ा, आयोग ने भेजा नोटिस

दरअसल, विधायक बामनिया ने एक सभा में प्रधानमंत्री मोदी के नाम का उल्लेख करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने यहां के युवाओं को नक्सली बताया है और वह यहां आकर बैठ भी जाए तो भी मालवीया को जीत नहीं दिला पाएंगे, जिसको लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है.

Read Time: 2 min
पीएम मोदी के खिलाफ बयान अर्जुन सिंह बामनिया को भारी पड़ा, आयोग ने भेजा नोटिस
अर्जुन सिंह बामनिया (फाइल फोटो)

बांसवाडा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया बयान भारी पड़ गया है. गुरुवार को निर्वाचन विभाग ने बयान को लेकर बामनिया को नोटिस जारी किया है. बामनिया के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है.मामले में बामनिया को दो दिन के भीतर जवाब देना होगा.

दरअसल, विधायक बामनिया ने एक सभा में प्रधानमंत्री मोदी के नाम का उल्लेख करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने यहां के युवाओं को नक्सली बताया है और वह यहां आकर बैठ भी जाए तो भी मालवीया को जीत नहीं दिला पाएंगे, जिसको लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विधायक अर्जुनसिंह बामनिया के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसके आधार पर निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशानुसार नोटिस जारी किया गया है और दो से तीन दिन के अंदर उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है.

गौरतलब है पिछली राजस्थान विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए है. बांसवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस की सीट पर विधायक चुने गए बामनिया ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. आदिवासी बहुल सीट बांसवाड़ा से तीन बार विधायक चुने जा चुके बामनिया की गिनती आदिवासी बहुल इलाके बड़े नेताओं में की जाती है. 

ये भी पढ़ें-सैम पित्रोदा के बयान पर सीपी जोशी ने किया पलटवार, बोले, रंग रूप के आधार पर टिप्पणी शर्मनाक


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close