विज्ञापन
Story ProgressBack

Bikaner foundation day: बीकानेर स्थापना दिवस से पहले बीजेपी विधायक जेठानंद व्यास ने उड़ाया 'चन्दा'!

बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी ने शहर की नींव रखने के बाद चन्दा उड़ाया था और बीकानेर को बुलंदियों पर पहुंचाने की प्रार्थना की थी. उस समय से चन्दा उड़ाने की परम्परा चली आ रही है और आज भी क़ायम है.

Read Time: 2 min
Bikaner foundation day: बीकानेर स्थापना दिवस से पहले बीजेपी विधायक जेठानंद व्यास ने उड़ाया 'चन्दा'!
बीकानेर का जूनागढ किला

537Th Bikaner Foundation Day: हर साल की तरह साल 2024 में बीकानेर स्थापना दिवस को लेकर शहर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. आगामी 9 मई अक्षय द्वितीया और 10 मई को आखातीज़ यानी अक्षय तृतीया पर्व पर बीकानेर शहर अपना स्थापना दिवस मनाता है. इस मौक़े पर बीकानेर में शहर में लोग चन्दा उड़ाकर स्थापना दिवस सेलीब्रेट करते हैं.

बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी ने शहर की नींव रखने के बाद चन्दा उड़ाया था और बीकानेर को बुलंदियों पर पहुंचाने की प्रार्थना की थी. उस समय से चन्दा उड़ाने की परम्परा चली आ रही है और आज भी क़ायम है.

बीकानेर स्थापना दिवस को शहर में सैंकड़ों साल पुरानी परम्परा के जरिए सेलीब्रेट की जाती है. आगामी 9 मई को परंपरानुसार चन्दा उड़ाकर स्थापना दिवस समारोहों की शुरूआत की जाएगी. इसी के मद्देनज़र बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने धरणीधर मैदान में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बीकानेर में उड़ाया जाने वाला विशेष गोल पतंग चन्दा उड़ाया.

पारंपिरक चंदा पतंग उठाते हुए विधायक जेठानंद व्यास

पारंपिरक चंदा पतंग उठाते हुए विधायक जेठानंद व्यास

बकौल विधायक जेठानंद व्यास, इसे लोग अब तक दिल की गहराइयों से निभा रहे हैं और मैंने भी अपने बुज़ुर्गों की इस परम्परा को निभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर, उनका आशीर्वाद लिया है.  
बीकानेर की आसमान में उड़ते दिखे पारंपरिक चंदा पंतग

बीकानेर की आसमान में उड़ते दिखे पारंपरिक चंदा पंतग

गौरतलब है बीकानेर में चंदा उड़ाकर स्थापना दिवस समारोह को समय के साथ-साथ बदलाव आए हैं और अब इन पतंगों के ज़रिये सामाजिक सरोकार के साथ जागरूकता के सन्देश भी दिए जाने लगे हैं. विधायक जेठानन्द व्यास ने चंदा उड़ाने की परंपरा को अनूठा बताया है.

ये भी पढ़ें-भाजपा पार्षदों ने अपनी ही पार्टी सभापति के खिलाफ खोला मोर्चा, आलाकमान से कर डाली ये मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close