विज्ञापन

'विधायक होकर चवन्नी छाप हरकत नहीं करनी चाहिए' डोटासरा की बीजेपी MLA बालमुकुंद आचार्य को नसीहत 

डोटासरा ने विधायक बालमुकुंद आचार्य पर तंज कसते हुए कहा 'एक विधायक अगर गनमैन से उसके पैसे से केले मंगा कर खाता है तो उससे डिग्निटी खराब होती है.

'विधायक होकर चवन्नी छाप हरकत नहीं करनी चाहिए' डोटासरा की बीजेपी MLA बालमुकुंद आचार्य को नसीहत 

BJP MLA Balmukund Acharya: राजस्थान में सियासी बयानबाजी का माहौल गर्माया हुआ है. बीते दिनों विधायक बालमुकुंद आचार्य शहर के एक ईमित्र पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे वहां मौजूद कार्मिकों को डांट फटकार करते हुए दिखाई दिए और कहा कि फर्जी ईमित्र तैयार करके बांग्लादेशियों को यहां का स्थाई पता देने की साजिश कर रहे हो. जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ और पुलिस ने ई-मित्र के सभी दस्तावेजों की जांच की. जांच मे कोई भी फर्जी आधार कार्ड या फर्जी दस्तावेज नहीं पाएं गये जिसके बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य बैकफुट पर आ गए.

'चवन्नी छाप हरकत नहीं करनी चाहिए' 

अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक बालमुकुंद आचार्य को लेकर कहा 'ऐसे लोग भी विधानसभा में पहुंच गए भगवान उनको लंबी उम्र दे 5 साल वो रहें, अपनी पद की गरिमा रखनी चाहिए. लाखों लोगों प्रतिनिधि बन के गए हैं, उनको इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए जो चवन्नी छाप करता है' विधायक का अपना स्टेटस होता है उसको उसे तरह की डिग्निटी मेंटेन करने के लिए उस तरह का व्यवहार करना होगा,

डोटासरा ने विधायक बालमुकुंद आचार्य पर तंज कसते हुए कहा 'एक विधायक अगर गनमैन से उसके पैसे से केले मंगा कर खाता है तो उससे डिग्निटी खराब होती है.

मीट की दुकानों पर वीडियो बनाने वाले MLA 

आपको बता दें मामला तूल इसलिए पकड़ा क्योंकि विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने इससे पहले भी मीट की दुकान, नॉन वेज होटलों को लेकर भी इसी तरह सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर वाह-वाही लूटी थी, इसके बाद उन्हें भाजपा नेतृत्व की ओर से फटकार भी लगी थी. लेकिन एक बार फिर बाबा ने ईमित्र सेंटरों पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप लगाया है जो कि पुलिस जांच में गलत पाया गया. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान के केकड़ी में मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, कई के घायल होने की खबर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan: संत-धर्मगुरुओं ने संभाली 'शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन' की कमान, सीएम को संदेश भेजकर करेंगे दर्जा बरकरार रखने की मांग
'विधायक होकर चवन्नी छाप हरकत नहीं करनी चाहिए' डोटासरा की बीजेपी MLA बालमुकुंद आचार्य को नसीहत 
bhajanlal sharma roadshow in delhi for rising rajasthan global investor summit in jaipur
Next Article
Rising Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज दिल्ली में रोडशो
Close