Rajasthan News: भरतपुर में एक मेगा जॉब फेयर, कौशल महोत्सव का का आयोजन किया गया. कौशल महोत्सव में ऑटोमोटिव, आईटी, हॉस्पिटालिटी, वित्तीय सेवाओं और आईटीईएस से जुड़ी करीब 50 से अधिक कंपनियां आईं. इस दौरान हजारों की संख्या में युवा रोजगार के लिए इस महोत्सव में पहुंचे और करीब 13 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने करीब 2500 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिए. जयंत चौधरी ने कहा कि हजारों के तादाद में स्थानीय लोग नौकरी चाहते हैं. वह आगे आए.
एक महीने से चल रहा ट्रेनिंग प्रोग्राम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 महीने से उनका ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है और बच्चों ने पंजीकरण कराया. इसमें करीब 3 हजार बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया कि अगर किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू देना हो तो किस तरह से रिज्यूम बनाना है, किस तरह से सवालों के जवाब देने हैं. 2500 लोगों को ऑफर लेटर भी मिल चुके हैं. इसमें 50 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है. एनडीए की सरकार में बिजनौर के बाद बड़े पैमाने पर यह दूसरा कार्यक्रम हुआ है.
इसी प्रकार के कार्यक्रम हम पूरे देश में करना चाहते हैं .भारत सरकार इस प्रकार की कई योजनाएं चल रही हैं. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का चौथा फेज चल रहा है. 67 हजार युवाओं को रोजगार संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है. भरतपुर के युवाओं के इस योजना के माध्यम से करीब 8 हजार 500 को नौकरी मिली है.
नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पर भी बोले जयंत चौधरी
इसके अलावा जयंत चौधरी ने 'बंटोगे तो कटोगे' नारा को लेकर कहा कि किसान मजदूर को नहीं बटना चाहिए. नहीं तो पिछड़ जाओगे. वैसे ही गाँव के लोग दौड़ में पिछड़ रहे हैं. वहीं, टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी के साथ नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पर उन्होंने कहा कि उन्हें अधिकारी के साथ बदतमीजी नहीं करनी चाहिए थी.