विज्ञापन

Student Politics: दो धुर विरोधी अब साथ-साथ, आखिर ABVP और NSUI कैसे हुए एक? बढ़ी भाजपा विधायक की टेंशन  

Jaipur ABVP Workers Protest: जयपुर स्थित हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सिंडिकेट बैठक के दौरान प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं को धमकी देने का मामला गरमाने लगा है.

Student Politics: दो धुर विरोधी अब साथ-साथ, आखिर ABVP और NSUI कैसे हुए एक? बढ़ी भाजपा विधायक की टेंशन  
दो छात्र संगठन, ABVP और NSUI.

Student Politics: भाजपा समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस की छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI)  अक्सर एक-दूसरे के विरोध में खड़ा होता है. लेकिन मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसी घटना घटी, जिसमें दोनों छात्र संगठन एक-दूसरे के समर्थन में आ गई है. दो धुर विरोधी छात्र-संगठनों के एक साथ आने से भाजपा के एक विधायक की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि भाजपा विधायक के अलोकतांत्रिक रवैये से ही इस मामले ने तूल पकड़ा है. 

भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा ने ABVP कार्यकर्ताओं को दी धमकी

कहानी दौसा जिले की बांदीकुई विधानसभा सीट के भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा (Bhagchand Takra) से जुड़ी है. दरअसल मंगलवार को भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकी देते नजर आ रहे हैं.  विधायक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने बात करते हुए कहा कि ''ज्यादा बकवास करोगे तो गाड़ी चढ़ा दूंगा.''

विधायक के धमकी वाले वीडियो से छात्र राजनीति में उबाल

भाजपा विधायक के इस वायरल वीडियो से जयपुर की छात्र राजनीति में उबाल आ गया है. बाद युवक आक्रोशित हो गए और गाड़ी के आगे लेट गए. इधर इस घटना पर अब कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह छात्रों की आवाज दबाने का प्रयासः NSUI 

NSUI राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भाजपा समर्थित छात्र संगठन ABVP के कार्यकर्ताओं को भाजपा विधायक द्वारा गाड़ी चढ़ाने की धमकी देने की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन और छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास बताया.

ABVP के कार्यकर्ता भाजपा विधायक की कार्यशैली पर उठा रहे सवाल

विनोद जाखड़ ने कहा, “भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. उनकी अपनी छात्र इकाई ABVP के कार्यकर्ता भी अब भाजपा और उनके विधायकों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार का गुंडा राज अपने चरम पर है.”

ABVP के कार्यकर्ता ही भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं

NSUI प्रदेशाध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब ABVP के कार्यकर्ता ही भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं हैं, तो आम छात्र और जनता की सुरक्षा की स्थिति कैसी होगी? भाजपा सरकार के तहत हर वर्ग-चाहे छात्र हो, किसान हो, या आम नागरिक-असुरक्षित महसूस कर रहा है.

NSUI ने विधायक पर सख्त कार्रवाई की मांग की

उन्होंने चेतावनी दी कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने और छात्रों को धमकाने का प्रयास भाजपा को भारी पड़ेगा. NSUI इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग करती है कि संबंधित विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.  

टांकड़ा की धमकी ने दोनों विरोधी छात्र संगठनों को एक साथ ला दिया

इस घटना ने दो धुर-विरोधी छात्र संगठनों को एक साथ ला खड़ा कर दिया है. दरअसल सोमवार को हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सिंडिकेट बैठक हो रही थी. इस दौरान एबीवीपी के छात्र अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी सिंडिकेट सदस्य और बाँदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा बैठक खत्म होते ही गाड़ी में सवार होकर जाने लगे लेकिन प्रदर्शन कर रहे युवकों ने उन्हें घेर लिया.

विधायक को ज्ञापन देना चाहते थे छात्र 

प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ता विधायक को सात सूत्री ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन विधायक ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद छात्र उनकी गाड़ी के आगे आकर प्रदर्शन करने लगे तभी विधायक गुस्सा हो गए और बोलने लगे की ज्यादा बकवास करोगे तो गाड़ी चढ़ा दूंगा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

छात्रों का आरोप, यूनिवर्सिटी में कई समस्याएं  

छात्रों का कहना था कि राजस्थान की एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय में समस्याओं और कमियों के चलते विद्यार्थियों का इस संस्थान से मोहभंग होता जा रहा है. इसको लेकर विधायक और सिंडिकेट सदस्य भागचंद टाकड़ा को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन विधायक भड़क गए.

यह भी पढ़ें - ''ज्यादा बकवास करोगे तो ऊपर गाड़ी चढ़ा दूंगा'', प्रदर्शन कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं से बोले BJP MLA भागचंद टाकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close