विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

साबरमती यार्ड में लगा ब्लॉक, राजस्थान होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला, कई रद्द

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित है. इस बीच साबरमती मंडल में लिए गए ब्लॉक के कारण राजस्थान से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने वाला है.

साबरमती यार्ड में लगा ब्लॉक, राजस्थान होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला, कई रद्द
भारतीय रेलवे.

Indian Railways: इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है. इसका रेल परिचालन पर भी बुरा असर पड़ा है. कई ट्रेनें लेट चल रही है तो कई जगहों पर तकनीकी समस्याएं भी बढ़ गई है. इस बीच गुजरात के साबरमती यार्ड में तकनीकी कारणों से ब्लॉक लिया गया है. जिसका राजस्थान से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ने वाला है. पश्चिमी रेलवे की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार इस ब्लॉक के कारण जम्मूतवी-अहमदाबाद, जोधपुर-बैंगलुरु, अमजेर मैसूर सहित कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा. 

दरअसल पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर साबरमती यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस कारण जमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

1. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 02.01.24 से 09.01.24 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी. मार्ग में यह रेलसेवा साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेष-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 02.01.24 से 09.01.24 तक योगनगरी ऋषिकेष से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 16533, जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा दिनांक 03.01.24 व 10.01.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी. 
4. गाड़ी संख्या 16507, जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा दिनांक 04.01.24 व 06.01.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी. 
5. गाड़ी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरू रेलसेवा दिनांक 05.01.24 व 07.01.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी. 
6. गाड़ी संख्या 16531, अजमेर-बैगलुरू रेलसेवा दिनांक 08.01.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी.

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 02.01.24 से 09.01.24 तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खोडियार तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खोडियार-अहमदाबाद स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 
2. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 09.01.24 से 13.01.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह आबूरोड स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आबूरोड-साबरमती स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 
3. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 10.01.24 से 14.01.24 तक साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें - राजस्थान समेत उत्तर भारत में घने कोहरे से रेल यातायात प्रभावित, फॉग से निपटने की हो रही तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close