विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2024

CM भजनलाल ने कोटा संभाग के विधायकों संग की बैठक, विधायकों दिए ये निर्देश

CM भजनलाल शर्मा ने विधायकों को जनहित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने और पिछले बजट की घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए निर्देश दिए.

CM भजनलाल ने कोटा संभाग के विधायकों संग की बैठक, विधायकों दिए ये निर्देश
सीएम भजनलाल की बैठक के बाद की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर में कोटा संभाग के विधायकों की मुख्यमंत्री निवास पर बैठक ली. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास और प्रदेशवासियों का कल्याण ही राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस लक्ष्य की पूर्ति में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायक की अहम भूमिका है. इसलिए एक जनप्रतिनिधि के रूप में विधायकों को समर्पण भाव के साथ जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहना चाहिए. 

इस बैठक में उन्होंने कहा कि एक विधायक को उसके विधानसभा क्षेत्र की जनता बहुत आकांक्षाओं और उम्मीदों के साथ चुनकर भेजती है, ऐसे में जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह जनता के भरोसे पर खरा उतरे.

सीएम ने अधिकारियों की दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले बजट में राज्य के प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को ढेरों सौगातें दी हैं. यह जरूरी है कि आगामी बजट से पहले पिछले बजट में की गई घोषणाओं का धरातल पर उतरना सुनिश्चित हो. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधायकों के साथ समन्वय बनाकर आधारभूत विकास के कार्यों में वित्तीय स्वीकृति से लेकर जमीन आवंटन, DPR तैयार होने और निर्माण कार्य प्रारंभ होने तक हर चरण पर समयबद्ध रूप से कार्यों की क्रियान्विति सुनिश्चित करें.

जनहित से जुड़े कार्यों की सूची बनाकर भेजें: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने दूरगामी सोच के साथ पिछला बजट प्रस्तुत किया था, जिसकी हर तरफ सराहना हुई. उन्होंने कहा कि आगामी बजट को भी राज्य की जनता के लिए सार्थक और समावेशी बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर सूची बनाकर भेजें, ताकि उन कार्यों को आगामी बजट में शामिल किया जा सके.

ये भी रहें मौजूद

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, संदीप शर्मा, कालूराम, l कंवरलाल, राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा, कल्पना देवी, गोविंद प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव (CM) शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 12 हजार बेघरों के लिए 236 आश्रय स्थल, ठंडी में बचा रहा लोगों की जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close