विज्ञापन

Rajasthan: टोंक जेल की बैरक में आ गया कोबरा सांप, देखते ही कैदियों के हाथ-पांव फूले

टोंक सेंट्रल जेल रात के वक्त इस ज़हरीले सांप को देख बैरक में दहशत फैल गई और कैदी सकते में आ गए.

Rajasthan: टोंक जेल की बैरक में आ गया कोबरा सांप, देखते ही कैदियों के हाथ-पांव फूले
जेल में कोबरा मिलने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया

मानसून के मौसम में राजस्थान के विभिन्न इलाकों में अक्सर सांप नज़र आ रहे हैं. दो दिन पहले उदयपुर में एक होटल में कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे मिले थे. पिछले सप्ताह झालावाड़ के जिला कलक्टर के आवास में एक कोबरा सांप मिला था. उससे पहले इस महीने झालावाड़ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सांप मिलने से हड़कंप मच गया था. इसी तरह टोंक में इसी महीने एक थाने में सांप आ गया था जिससे पुलिसवाले घबरा गए. और अब टोंक में ही जेल में एक खतरनाक कोबरा सांप चला आया जिसके बाद कैदियों की घिग्घी बंध गई.

जेल में आया सांप

टोंक शहर की सेंट्रल जेल के बैरक संख्या तीन में नाजा प्रजाति का एक कोबरा दिया. रात के वक्त इस ज़हरीले सांप को देख बैरक में दहशत फैल गई और कैदी सकते में आ गए. थोड़ी ही देर में पूरी जेल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद डिप्टी जेलर वैभव भारद्वाज ने सिविल डिफेंस के जवान ग़ालिब खान को बुलाया जो स्नेक कैचर हैं. 

ग़ालिब खान ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में सफलता पाई. यह नाजा प्रजाति का 5 फीट का इंडियन स्टैटिकल कोबरा था. इसके बाद इस विषैले सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया. इसके बाद ही टोंक जेल के कैदियों और जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली.

सांप को पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया

सांप को पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया
Photo Credit: NDTV

टोंक के थाने में घुस आया था सांप

टोंक में ही डिग्गी पुलिस थाने में 13 जुलाई को 5 फीट का एक कोबरा सांप दिखाई दिया था. इसे देख पुलिसवालों की सांसें फूल गई. मालखाने की सीढ़ियों के पास फन फैलाए बैठे सांप पहले पुलिसवालों ने खुद ही बाहर निकालने का प्रयास किया.

उन्होंने आस-पास किसी संपेरे को भी खोजने की कोशिश की. लेकिन फिर आखिर में उन्होंने एक एक्सपर्ट से वीडियो कॉल पर सलाह लेकर कोबरा को खुद ही पकड़ा. उन्होंने कट्टे और पानी की खाली बोतल से जुगाड़ कर स्नेक बैग बनाकर कोबरा का रेस्क्यू किया.

ये भी पढ़ें-: थाने में घुस गया 5 फीट का कोबरा, रेस्क्यू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने वीडियो कॉल पर ली टिप्स

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close