विज्ञापन
Story ProgressBack

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई इलेक्शन कमेटी, डोटासरा चेयरमैन, गहलोत-पायलट सहित 24 नेता शामिल

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान में प्रदेश इलेक्शन कमेटी बनाई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इसके चेयरमैन बनाए गए हैं. कमेटी में गहलोत-पायलट सहित 24 नेता शामिल हैं.

Read Time: 3 min
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई इलेक्शन कमेटी, डोटासरा चेयरमैन, गहलोत-पायलट सहित 24 नेता शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पाटलट के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा.
जयपुर:

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections) की तैयारी तेज कर दी है. बीते दिनों इसी तैयारी के सिलसिले में कांग्रेस में कई प्रभारियों को बदला था. साथ ही लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से मुंबई तक की भारत जोड़ा न्याय यात्रा निकाली जानी है. इस बीच शनिवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में प्रदेश इलेक्शन कमेटी (Pradesh Election Committee) की घोषणा की है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh Dotasara) इसके चेयरमैन बनाए गए हैं. जबकि टीम में 24 बड़े नेताओं को जगह दी गई है. 

लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई प्रदेश इलेक्शन कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) सहित 24 नेता शामिल हैं. 

लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी

लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में बनाई गई कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी में गोविंद सिंह डोटासरा (चेयरमैन) के अलावा पूर्व सीएम अशोक गहलोत, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, महेंद्र जीत सिंह मालवीया, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी, हरीश चौधरी, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, नीरज डांगी, जुबैर खान, धीरज गुर्जर, राजकुमार शर्मा, रोहित बोहरा, इंद्रा मीणा, डूंगर राम गेडार, शिमला देवी नायक, ललित यादव शामिल है. 

इसके अलावा प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट, प्रदेश एनएसयूआई के प्रेसिडेंट, प्रदेश सेवा दल के चीफ ऑगनेजाइजर और प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रेसिडेंट भी कमेटी में एक्स ऑफिसो मेंबर के रूप में शामिल होंगी. यह कमेटी लोकसभा चुनाव के लिए काम करेगी. 

यह भी पढ़ें - कांग्रेस नेता मेवाराम जैन के वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर बाढ़, यूजर बोले- मेवाराम को जेल में डालो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close