विज्ञापन

दौसा: बांदीकुई में निजी बस यूनियन पदाधिकारी 16 दिन से भूख हड़ताल पर, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में निजी बस यूनियन और ट्रक यूनियन अवैध वाहनों के संचालन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं धरने के बाद यूनियन के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और प्रशासन को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

दौसा: बांदीकुई में निजी बस यूनियन पदाधिकारी 16 दिन से भूख हड़ताल पर, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
निजी बस यूनियन के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर बैठे हुए है.

Rajasthan News: राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में निजी बस यूनियन के पदाधिकारी पिछले 16 दिनों से हड़ताल पर हैं. अवैध वाहनों के संचालन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए 13 दिनों से धरना दे रहे पदाधिकारी रविवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए.

प्रशासन को दी दो दिनों की चेतावनी बस यूनियन के साथ ट्रक यूनियन ने प्रशासन को दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अवैध जीप चालकों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएं. यूनियन के महासचिव कुलदीप यादव ने स्पष्ट किया कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, भूख हड़ताल जारी रहेगी.

श्रद्धालुओं की जेब पर बढ़ा भार  

बांदीकुई जंक्शन से मेहंदीपुर बालाजी धाम जाने वाले यात्रियों पर अवैध जीपों के बढ़े किराए का बोझ पड़ रहा है. जहां निजी बसों का तय किराया 40-50 रुपये है, वहीं प्राइवेट जीप संचालक तीन गुना तक वसूल रहे हैं.

बिना परमिट के चल रही अवैध जीपें

अवैध जीप संचालन पर चिंता निजी बस यूनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि बिना परमिट और टैक्स चुकाए, अवैध जीपें सवारियों को भरकर ले जाती हैं. इससे न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है, बल्कि यात्रियों को किसी भी प्रकार का बीमा लाभ भी नहीं मिलता.

अवैध वाहनों के खिलाफ सख्त करें कार्रवाई

स्थायी समाधान की मांग यूनियन का कहना है कि पिछले महीनों से पुलिस और प्रशासन जीप चालकों के खिलाफ निष्क्रिय बना हुआ है. अवैध वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और स्थायी समाधान के बिना यह विरोध खत्म नहीं होगा. यह आंदोलन न केवल स्थानीय जनता बल्कि मेहंदीपुर बालाजी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ा मुद्दा बन चुका है. प्रशासन की चुप्पी जल्द टूटनी चाहिए, अन्यथा संघर्ष और बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें- बीकानेर पुलिस की बड़ी ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कर्रवाई, 50 लाख का 10 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त जब्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close