विज्ञापन

डीग पुलिस की साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई, 8 दिन में 248 अपराधी गिरफ्तार; 104 मोबाइल और 183 फर्जी सिम बरामद

राजस्थान में डीग जिले की पुलिस ने 'ऑपरेशन एंटीवायरस' में 248 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही साइबर ठगों से 104 मोबाइल, 183 फर्जी सिम और दो वाहन जब्त किए. 

डीग पुलिस की साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई, 8 दिन में 248 अपराधी गिरफ्तार; 104 मोबाइल और 183 फर्जी सिम बरामद
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में डीग जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में चलाए गए 8 दिन के विशेष अभियान 'ऑपरेशन एंटीवायरस' में 248 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में साइबर ठगों के पास से 104 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 183 फर्जी सिम कार्ड और दो वाहन भी जब्त किए गए. यह अभियान जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

लंबे समय से फरार थे अपराधी

एसपी ओमप्रकाश मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में थे. ये लोग विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल थे और फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान कई साइबर ठग भी पकड़े गए, जो फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोनों का इस्तेमाल कर लोगों को ठग रहे थे.

ऑपरेशन एंटीवायरस की खास रणनीति

'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत डीग जिले के सभी थानों की पुलिस ने मिलकर काम किया. इस अभियान में जगह-जगह दबिश दी गई और सटीक सूचनाओं के आधार पर अपराधियों को धर दबोचा गया. एसपी मीणा ने बताया कि इस अभियान का मकसद जिले में अपराध को जड़ से खत्म करना है. पुलिस अब पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

आगे भी जारी रहेगी सख्ती

एसपी ओमप्रकाश मीणा ने कहा कि डीग पुलिस अपराध के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करेगी. 'ऑपरेशन एंटीवायरस', 'नदी प्रहार' और 'एरिया डोमिनेशन' जैसे अभियानों के जरिए पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी. उनका लक्ष्य डीग और मेवात क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना है. इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश का दौर फिर शुरू, विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अगले दो हफ्तों के मौसम का हाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close