विज्ञापन

Rajasthan: नशे में धुत हेडमास्टर, स्कूल में ताला लगा कर रसोई में बन रहा चिकन और गंगापुर सिटी का स्पेशल टिक्कड़ 

सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में स्कूल में चिकन पार्टी चल रही थी. हेडमास्टर नशे में धुत थे और स्कूल की रसोई में टिक्कड़ बनाये जा रहे थे. जबकि स्कूल पर ताला लगा मिला.

Rajasthan: नशे में धुत हेडमास्टर, स्कूल में ताला लगा कर रसोई में बन रहा चिकन और गंगापुर सिटी का स्पेशल टिक्कड़ 
स्कूल में रसोई में बना चिकन और हेडमास्टर

Gangapur City News: गंगापुर सिटी ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है. तालाब की ढाणी, हिंगोटा स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूल संचालन के समय ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिसने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और संस्कारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय के हेडमास्टर अमर सिंह मीणा शराब के नशे में स्कूल पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने पूरे स्कूल की छुट्टी कर दी. इसके बाद सभी कक्षाओं में ताले लगा दिए गए.

सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि विद्यालय की रसोई, जहां आमतौर पर बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जाता है, उसी रसोई में चिकन और स्पेशल टिक्कड़ बनाए जा रहे थे. 

हेडमास्टर शराब के नशे में कुर्सी पर बैठे हुए मिले

इस पूरे मामले की जानकारी सोशल ऑडिट के लिए स्कूल पहुंची एक महिला कार्मिक ने NDTV को दी. महिला कार्मिक ने बताया कि जब वे स्कूल पहुंचीं तो सभी कक्षाओं में ताले लगे हुए थे. स्कूल परिसर में हेडमास्टर अमर सिंह मीणा शराब के नशे में कुर्सी पर बैठे हुए मिले. जब हेडमास्टर से बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बच्चे भोजन करने गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बाकी शिक्षक बीएलओ ड्यूटी पर हैं और एक शिक्षक छुट्टी पर है.

महिला कार्मिक ने बनाया वीडियो 

महिला कार्मिक ने जब स्कूल से जुड़ी जानकारी लेनी चाही तो हेडमास्टर ने गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इस दौरान महिला कार्मिक के साथ मौजूद एक पुरुष ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया. वीडियो में स्कूल की रसोई के अंदर खाना बनते हुए भी देखा गया.

NDTV की पड़ताल में मामला सही पाया गया

NDTV की पड़ताल में यह मामला सही पाया गया है. जांच के दौरान रसोई में बर्तनों के अंदर पका हुआ ताजा चिकन भी मिला, जिससे आरोप और पुख्ता हो गए. इस बारे में जब हेडमास्टर से सवाल किया गया तो उन्होंने किसी तरह की सफाई देने के बजाय धमकी भरे लहजे में कहा कि जिससे कहना है, जहां शिकायत करनी है, कर देना.

यह भी पढ़ें- "मालवीया के पार्टी छोड़ने की मुझे जानकारी नहीं", मदन राठौड़ ने दिया बड़ा बयान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close