
Health News: आज की व्यस्त जिंदगी में इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखना बहुत जरूरी है. प्रदूषण, तनाव, नींद की कमी और गलत खानपान के कारण हमारा शरीर जल्दी बीमार पड़ सकता है. लेकिन सही आहार और जीवनशैली अपनाकर आप अपनी इम्यूनिटी को प्राकृतिक रूप से बूस्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए और कौन सी आदतें अपनानी चाहिए.
संतुलित आहार है जरूरी
इम्यूनिटी की मजबूती के लिए संतुलित खानपान बहुत जरूरी है. साबुत अनाज, दालें, हरी सब्जियां और मौसमी फल शरीर को पोषण देते हैं. विटामिन सी से भरपूर संतरा, नींबू, आंवला और अमरूद खाएं, ये श्वेत रक्त कोशिकाओं को सक्रिय करते हैं. जिंक के लिए कद्दू के बीज, तिल और मूंगफली को अपनी डाइट में शामिल करें. ये संक्रमण से बचाव में मदद करते हैं.
धूप और विटामिन डी का महत्व
विटामिन डी इम्यूनिटी के लिए बहुत जरूरी है. रोजाना सुबह 15-20 मिनट धूप में बैठें. यह न केवल विटामिन डी की कमी को पूरा करता है बल्कि शरीर को ताकत भी देता है.आयुर्वेद का जादूआयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां जैसे गिलोय, अश्वगंधा और हल्दी इम्यूनिटी बढ़ाने में कमाल करती हैं. हल्दी का करक्यूमिन और लहसुन का एलिसिन बैक्टीरिया और वायरस से लड़ते हैं. अदरक खाने से शरीर में सूजन कम होती है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
आंतों की सेहत का ध्यान
आंतों की सेहत इम्यूनिटी की पहली रक्षा पंक्ति है. दही और किण्वित खाद्य पदार्थ जैसे इडली, डोसा प्रोबायोटिक्स से भरपूर होते हैं. ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन वायरस को कमजोर करते हैं.
स्वस्थ आदतें अपनाएं
रोजाना 7-8 घंटे की नींद, योग, प्राणायाम और हल्का व्यायाम इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं. खूब पानी पिएं, तनाव से बचें और धूम्रपान-शराब से दूरी बनाएं. ध्यान और मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलती है.
यह भी पढ़ें- जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट... 10 किलोमीटर तक गूंजा धमाका
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.