Rajasthan Elections: कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने सोमवार को कहा कि आज राजस्थान की गहलोत सरकार ने आम जनता के लिये जो गारंटियां दी हैं उस पर उसका अपार विश्वास है क्योंकि कांग्रेस पार्टी का ट्रैक रिपोर्ट दिखाता है कि कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है.
गोहिल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ने मुस्लिम वर्ग के 15 योग्य उम्मीदवारों को चुना है जबकि कट्टरता को अभिव्यक्त करते हुये भाजपा ने किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है.'' उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने काम किया है, इसलिये कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल है और भाजपा कोरी जुमलाबाजी करती है तथा बार-बार ‘पेपर लीक' का आरोप लगाती है.
कांग्रेस नेता ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘ भाजपा ने मिलीभगत करके जिस कम्पनी को पुल निर्माण का ठेका दिया गया था उनके द्वारा ‘ऑन रिकॉर्ड' भाजपा को लाखों रूपयों का चंदा दिया गया, इसलिये किस मुंह से भाजपा भ्रष्टाचार की बात करती है.''
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी ओर से आदिवासी समाज को प्रत्याशी के तौर पर सबसे ज्यादा 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है और साथ ही अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट नहीं होने पर भी वहां आदिवासियों की उपयुक्तता को देखकर उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने केवल 30 प्रतिशत आदिवासी को मौका दिया है.
यह भी पढ़ें- मिलिए तीतर सिंह से...अब तक लड़ चुके हैं 32 चुनाव, जानें कैसा रहा उनका सियासी सफर