विज्ञापन
Story ProgressBack

Heatwave: राजस्थान में बिजली की मांग 20% बढ़ी, ऊर्जा मंत्री बोले- 'गहलोत सरकार की लापरवाही से हो रही परेशानी'

Power Crisis in Rajasthan: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में बिजली की डिमांड 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है, जिसकी आपूर्ति को लेकर अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर अब ऊर्जा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Read Time: 3 mins
Heatwave: राजस्थान में बिजली की मांग 20% बढ़ी, ऊर्जा मंत्री बोले- 'गहलोत सरकार की लापरवाही से हो रही परेशानी'
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ गई, जिसकी आपूर्ति को लेकर संकट खड़ा हो गया है. राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (Heeralal Nagar) ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पीक आवर्स के दौरान बिजली सप्लाई को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

जल्द वापस खुलेगा 1500 MW का पावर प्लांट

नागर ने असुविधा और बिजली कटौती के पीछे के कारणों से अवगत कराते हुए कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. पर्याप्त मांगों को पूरा करने के लिए हम अन्य राज्यों से बिजली खरीद रहे हैं और आने वाले दिनों में हम 1500 मेगावाट उत्पादन क्षमता के साथ अपने पावर प्लांट को फिर से खोल रहे हैं. बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए, हमने छुट्टियां रद्द कर दी हैं और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मांगों को पूरा करने और सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय न छोड़ें. हमने उन्हें निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में सूचित किया है.

'गहलोत सरकार की लापरवाही के कारण परेशानी'

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'पिछली अशोक गहलोत सरकार की ऊर्जा क्षेत्र के प्रति लापरवाही के कारण आज आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हमारी सरकार निवासियों को राहत प्रदान करने के लिए इस क्षेत्र में लगातार प्रयास और सुधार कर रही है.' इससे पहले, मंगलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (PHED) और बिजली वितरण निगमों के अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति और नियमित पेयजल सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने का निर्देश दिया था. उन्होंने अधिकारियों को हेल्पलाइन नंबरों को व्यापक रूप से प्रसारित करने का भी निर्देश दिया और सभी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से तुरंत समाधान किया जाएगा. उन्होंने जिला और राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और निगरानी करने के भी निर्देश दिये.

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ें:- बाड़मेर में 48 डिग्री पहुंचा तापमान, BSF के जवान ने रेत में सेका पापड़; IMD की चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा: जोधपुर में धारा 144 लागू, पुलिस पथराव के बाद 51 लोग गिरफ्तार
Heatwave: राजस्थान में बिजली की मांग 20% बढ़ी, ऊर्जा मंत्री बोले- 'गहलोत सरकार की लापरवाही से हो रही परेशानी'
Udaipur accident four people died after being crushed by trailer on Gogunda-Pindwara highway
Next Article
उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर कुचलने से चार लोगों की मौत
Close
;