Kota Accident: राजस्थान के कोटा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइकसवार को रौंद दिया. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों की लाश को हॉस्पिटल पहुंचवाया. जहां से शवों की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी. हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही तीनों के घर में कोहराम मचा है. इधर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके ड्राइवर को डिटेन कर लिया है.
NH-27 पर हुआ दर्दनाक हादसा
मिली जानकारी के अनुसार कोटा जिले में बुधवार को एनएच 27 पर तीन बाइक सवार युवकों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारते हुए बुरी तरह से कुचल दिया. जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था, कि तीनों युवकों के शरीर के चीथड़े सड़क के चिपक गए. मरने वाले तीन युवक कोटा नंबर की बाइक पर सवार थे. मृतक तीन युवकों की कोटा जिला ग्रामीण पुलिस ने शिनाख्त हो गई. ट्रक चालक को डिटेन कर लिया.
अंता के रहने वाले थे तीनों मृतक
डीएसपी गजेंद्र सिंह ने बताया तीनों मृतक की पहचान हो गई. हादसे में मारे गए एक मृतक की पहचान निखिल उर्फ गौरव, दूसरे हर्ष पांचाल, तीसरे की रौनक के रूप में हुई. तीनों युवक कोटा शहर के डीसीएम इलाके में रहते थे. मूलत अंता के रहने वाले थे.
पोलाई कलां और कराडिया गांव के बीच हुआ हादसा
बताया गया कि यह हादसा पोलाई कलां और कराडिया गांव के बीच हुआ. तीनों मृतकों के शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों को सूचना दे दी है. डीएसपी ने कहा कि तीनों युवक कोटा से अंता की ओर जा रहे थे। सिमलिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें - कोटा से छात्रों के लापता होने का सबसे बड़ा कारण क्या है? सरकार की कोशिश हो रही विफल