
Rajasthan News: अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर अलग-अलग हिस्से में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे लोगों को नशे के दुष्परिणाम को लेकर जागरूक किया जा सके. ऐसा ही एक अभियान राजस्थान की राजधानी जयपुर में चलाया गया. जहां डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर में एक विदेशी महिला के पास से लगभग 1.782 किलोग्राम एमफेटामाइन (ड्रग्स) बरामद की है. उक्त ड्रग्स की बाजार की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कोर्ट ने आरोपी महिला को भेजा जेल
बताया जा रहा है कि नाइजीरियन मूल की विदेशी महिला दिल्ली से ड्रग्स लेकर जयपुर आई थी. DRI ने गिरफ्तार विदेशी महिला को गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और न्यायालय के सामने पेश किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद इस आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया. इस मामले में अभी आगे की विभागीय जांच जारी है.
अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना
खुफिया एजेंसी ड्रग्स तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों का नेटवर्क खंगालने में लगी हुई है, जिसमें अभी काफी खुलासे होने बाकी हैं. उल्लेखनीय है कि 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. यह दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- CM का गहलोत पर एक बार फिर निशाना, बोले- आपने कुर्सी के लिए क्या-क्या किया, सबको पता है
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.