विज्ञापन
This Article is From May 17, 2025

जयपुर में खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, चपेट में आए 4 युवक

रफ्तार में स्टंट दिखाते हुए कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े चार युवक पर चढ़ गई. अपनी तरफ कार को आते देख जान बचाने के लिए सभी युवक इधर-उधर भागने लगें.

जयपुर में खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, चपेट में आए 4 युवक
स्टंट का वायरल वीडियो

Jaipur Car Stunt Video: जयपुर में तेज रफ्तार कार से खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया है, जहां कार सवार स्टंटबाजों ने बीच सड़क पर कहर मचाते हुए 4 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. हैरान कर देने वाली बात यह है कि टक्कर के बाद भी कार सवार युवक नहीं रुके और बड़ी तेजी से कार को दौड़ाते हुए फरार हो गए. राहत की बात ये रही कि हादसे में सभी युवक बाल-बाल बच गए, जिन्हें हल्की चोट आई. वहीं कार में ही सवार एक अन्य युवक ने पुरी घटना का लाइव वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार घटना अजमेर रोड इलाके की बताई जा रही है, जहां बीते गुरूवार रात कार सवार युवकों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. इसी दौरान रफ्तार में स्टंट दिखाते हुए कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े चार युवक पर चढ़ गई. अपनी तरफ कार को आते देख जान बचाने के लिए सभी युवक इधर-उधर भागने लगें. लेकिन कार की टक्कर से उछल कर नीचे गिर गए.

यह सब देख कार सवार युवक उन्हें बचाने की बजाए अभद्र भाषा बोलते हुए उससे भी तेज स्पीड में निकल लिए. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक अक्सर तेज रफ्तार में स्टंट करते है और उसके वीडियो रिकॉर्ड कर खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते है. 

एसपी योगेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान की जा रही है, घटना को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: ट्रैक्टर से टकराई अनियंत्रित बाइक, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close