विज्ञापन

Kota Mahotsav: 'मूंछे हो तो धन्ना लाल जी जैसे हो', हाइट करीब 5 फुट, मूंछे साढ़े 7 फुट लंबी, कोटा महोत्सव में जीता खिताब

Kota Mahotsav 2024: कोचिंग सिटी कोटा में इस समय कोटा महोत्सव मनाया जा रहा है. चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर राजस्थान की परंपरा की शान शौकत के रूप में माने जाने वाले साफा की प्रतियोगिता शौर्य घाट पर आयोजित हुई.

Kota Mahotsav: 'मूंछे हो तो धन्ना लाल जी जैसे हो', हाइट करीब 5 फुट, मूंछे साढ़े 7 फुट लंबी, कोटा महोत्सव में जीता खिताब
साढ़े 7 फुट लंबी मूंछ वाले धन्नालाल गुर्जर ने कोटा महोत्सव में जीता खिताब.

Kota Mahotsav 2024 Photos: मूंछे हो तो नत्थू लाल जी जैसे हो... शराबी फिल्म में अमिताभ बच्चन का बोला हुआ यह डायलॉग सालों से लोगों की जेहन में है. जब भी किसी शानदार मूंछ के मालिक से आमना-सामना होता है तो लोग इस डायलॉग को जरूर दोहरा देते हैं. भारत के कई राज्यों में मूंछ को प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखा जाता है. राजस्थान के कई जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मूंछ प्रतियोगिता आयोजित होती है. 

धन्नालाल गुर्जर की मूंछे करीब साढे 7 फूट लंबी

बीते दिनों अजमेर में विख्यात पुष्कर मेले में मूंछ प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. अब कोटा महोत्सव से भी एक से बढ़कर एक मूंछों के स्वामी सामने आने हैं. जिसमें सबसे लंबी मूंछ के मालिक धन्ना लाल गुर्जर को खिताब से नवाजा गया है. धन्ना लाल गुर्जर की हाइट करीब 5 फुट है. लेकिन उनकी मूंछे करीब साढ़े 7 फुट लंबी है.

कोटा महोत्सव के मंच पर धन्नालाल गुर्जर को सम्मानित करते लोग.

कोटा महोत्सव के मंच पर धन्नालाल गुर्जर को सम्मानित करते लोग.

 चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर हो रहा आयोजन

दरअसल कोचिंग सिटी कोटा में इस समय कोटा महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसका बुधवार को तीसरा दिन रहा. चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर राजस्थान की परंपरा की शान शौकत के रूप में माने जाने वाले साफा की प्रतियोगिता शौर्य घाट पर आयोजित हुई. प्रतियोगिता में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

कोटा महोत्सव के मंच पर तलावराबाजी का हुनर दिखाते प्रतिभागी.

कोटा महोत्सव के मंच पर तलावराबाजी का हुनर दिखाते प्रतिभागी.

राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और विविधता को किया गया प्रदर्शित

दरअसल कोटा महोत्सव को सांस्कृतिक धरोहर और विविधता को प्रदर्शित करने का भव्य मंच माना जाता है. महोत्सव में साफा प्रतियोगिता और मूंछ प्रतियोगिता जैसी आकर्षक गतिविधियों ने दर्शकों को आकर्षित करते है. इस आयोजन का उद्देश्य कोटा को पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर ले जाना है.

कोटा महोत्सव के मंच पर नृत्य करतीं महिलाएं.

कोटा महोत्सव के मंच पर नृत्य करतीं महिलाएं.

विधायक बोले- कोटा पर्यटन के क्षेत्र में नया इतिहास लिख रहा

साल 2024 के कोटा महोत्सव के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा का कहना है कि कोटा पर्यटन के क्षेत्र में नया इतिहास लिखने जा रहा है. यहां के मथुराधीश मंदिर, मुकुंदरा हिल्स, जीवनदायिनी चंबल नदी और जैविक विविधता विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथों में इतिहास को नया आयाम देने की क्षमता है. सोशल मीडिया के माध्यम से कोटा महोत्सव और यहां की खूबसूरती देश-दुनिया के हर कोने तक पहुंच रही है.

साफा प्रतियोगिता में महिला वर्ग में श्वेता तो पुरुष वर्ग में भवानी प्रथम

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पंड्या ने बताया कि महोत्सव में आयोजित साफा प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार श्वेता ने जीता, जबकि करीना ने द्वितीय और संतोष सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुरुष वर्ग में भवानी सिंह को प्रथम, दीपक मेहरा को द्वितीय और जितेंद्र सिंह को तृतीय स्थान मिला.

साफा प्रतियोगिता के दौरान की तस्वीर.

साफा प्रतियोगिता के दौरान की तस्वीर.

मूंछ प्रतियोगिता में धन्नालाल फर्स्ट, आर्यन सेकेंड तो श्याम जोशी थर्ड

मूंछ प्रतियोगिता में धन्ना लाल गुर्जर ने प्रथम, आर्यन राज ने द्वितीय और श्याम जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महोत्सव में चार चांद लगाए. महोत्सव के दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने हिस्सा लिया.

मूंछ प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागी.

मूंछ प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागी.

कोटा महोत्सव में कलाकारों को मिला नया प्लेटफार्म

प्रशिक्षक बरखा जोशी बताती है कि कोटा फेस्टिवल ने कोटा के कलाकारों को नया प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है. राजस्थान की संस्कृति कला और कलाकारों को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाने का यहां अवसर दिया गया. महिला वर्ग में कत्थक नृत्य समेत अन्य राजस्थानी लोक कलाओं का प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों में भी उत्साह का माहौल है.

यह भी पढ़ें - Pushkar Mela 2024: काजू-बादाम खाने वाला 23 करोड़ का भैंसा, देखरेख में लगे 4 लोग; हर रोज 2 हजार का खाता खाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close