
Kota Student Death: कोटा में शनिवार को झालावाड़ के एक छात्र की संदिग्ध मौत हो गई. छात्र की पहचान झालावाड़ के अकलेरा निवासी हेमराज मीणा के रूप में हुई है. हेमराज कोटा के महावीर नगर बाला कुंड इलाके में रहकर पढ़ाई किया करता था. हेमराज के दोस्तों ने बताया कि वो कोटा में रहकर एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार हेमराज मीणा रणभम्भौर घूमकर कल रात कोटा अपने दोस्तों के साथ आया था. जिसके बाद वो अपने रूम पर पहुंचा खाना खाने के बाद सो गया. सुबह जल्दी उठकर घर से दूर चाय की थड़ी पर चाय पीने गया था, इस दौरान उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.
शुक्रवार को बिहार के छात्र ने किया था सुसाइड
इससे पहले शुक्रवार को कोटा में बिहार के एक छात्र ने हॉस्टल में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था. ऐसे में बीते दो दिनों दो छात्रों की मौत से कोचिंग सिटी में रहकर पढ़ने वाले छात्रों में निराशा का भाव है. ऐसे ही बीते कुछ महीनों से कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री के सितारे गर्दिश में है. अब छात्रों की मौत से कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री और बेपटरी होने का डर है.
यह भी पढ़ें - कोटा में बिहार के कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.