विज्ञापन

बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, बाजार में तीन घंटे बिजली बंद, लोग परेशान

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बाजार में शनिवार शाम 5 बजे से बिजली बंद है. इससे पूरा शहर में अंधेरे में घिरा है. यहां शनिवार को बिजली विभाग की लापरवाही से एक लाइनमैन की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, बाजार में तीन घंटे बिजली बंद, लोग परेशान
मृतक लाइनमैन की फाइल फोटो.

Dungarpur News: राजस्थान में जारी भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती और बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही भी लगातार जारी है. बीते दिनों झालावाड़ और केकड़ी जिले से बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही से दो लाइनमैन की मौत की खबर सामने आई थी. आज डूंगरपुर जिले से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पोल पर फॉल्ट दूर करने चढ़ा एक लाइनमैन बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आ गया. लाइनमैन की मौत के बाद परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू किया. जिसके बाद डूंगरपुर बाजार में बीते तीन घंटे से बिजली की आपूर्ति बंद है. इससे आम लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है.  

डूंगरपुर के महरावल स्कूल के पास की घटना

मिली जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर के महारावल स्कूल के पास पोल पर फॉल्ट दूर करते समय अचानक सप्लाई चालू करने से एक लाइनमैन की मौत हो गई. इधर लाइनमैन की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए. वहीं बिजली निगम ऑफिस पर एसई का घेराव कर दिया. साथ ही दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक  33 केवी से शहर की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी है. 

पिता की मौत पर अनुकंपा में मिली थी नौकरी

बताया गया कि सुरपुर गांव निवासी विनायक पुत्र नरेंद्र पाटीदार अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर लाइनमैन लगा हुआ था. आज शाम को विनायक अपनी टीम के साथ शहर के महारावल स्कूल के पास पोल पर फाल्ट आने से लाइन ठीक कर रहा था. इस दौरान अचानक बिजली की सप्लाई शुरू होने से विनायक को करंट लग गया और वह पोल से नीचे गिर गया. 

एसई ऑफिस का घेराव करने पहुंचे परिजन

साथी कार्मिक उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे जहा पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर परिजन और ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे जहा परिजनों ने बिजली विभाग के कार्मिकों की लापरवाही के चलते विनायक की मौत होने के आरोप लगाए. इधर शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद परिजन बिजली निगम के ऑफिस पहुंचे जहा उन्होंने एसई का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

परिजन और ग्रामीण लाइन चालू करवाने वाले दोषी कार्मिकों को बुलाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े है. वही परिजनों और ग्रामीणों ने 33 केवी से शहर की सप्लाई को भी बंद कर दिया. वही दोषी कार्मिकों को बुलाने और कार्रवाई नहीं होने तक सप्लाई चालू नहीं करने की बात कही है. फिलहाल बिजली विभाग के एसई और पुलिस परिजनों से समझाइश के प्रयास कर रही है. इस गतिरोध में डूंगरपुर शहर में शाम 5 बजे से बिजली बंद है. 

यह भी पढ़ें -  लाइनमैन की मौत मामले में सामने आई बड़ी चूक, JEN पर गिरी राज, 6 घंटे तक खंभे पर लटका रहा था शव
करंट लगने से लाइनमैन की मौत, 5 घंटे तक लटका रहा शव, आक्रोशत लोगों ने हाईवे किया जाम
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सांचौर में आज चक्का जाम, स्कूल-बाजार बंद, पूर्व मंत्री के इशारे पर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग
बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, बाजार में तीन घंटे बिजली बंद, लोग परेशान
In Jaipur student Harsh Bhardwaj meet Rajnath Singh for Mother Transfer give letter video viral
Next Article
मां के तबादले के लिए राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचा छात्र, पत्र देकर बताई अपनी आपबीती
Close