Rajasthan Politics: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण को महज 3 दिन रह गए है. पहले चरण में कुल 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. चुनाव प्रचार चरम है, पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस नेताओं में भाजपा में शामिल होने को लेकर मचे भगदड़ पर पूर्व सीएम गहलोत केंद्र पर निशाना साधा है.
#WATCH | Jaipur: Former Rajasthan CM & Congress leader, Ashok Gehlot says, "A few people are leaving (Congress) out of fear of ED, CBI. A few are leaving as they are in doubt as to what will happen to the Congress. But those who are determined towards ideology, won't leave ever,… pic.twitter.com/hMg6ykJf8k
— ANI (@ANI) April 15, 2024
जो विचारा के प्रतिबद्ध हैं वे कांग्रेस कभी नहीं छोड़ेंगे
पूर्व सीएम ने आगे कहा, लेकिन वे जो विचारधारा के प्रति दृढ़ हैं, वे कांग्रेस कभी नहीं छोड़ेंगे, चाहे हम सत्ता में रहें या न रहें. उन्होंने जोड़ते हुए कहा, देश और कांग्रेस का डीएनए एक ही है और देश को अंततः कांग्रेस की ओर ही देखना होगा. बता दें, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजस्थान समेत कई राज्यों के कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
अमेठी और रायबरेली से कौन चुनाव लड़ेगा यह पार्टी तय करेगी
भाजपा पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि, भाजपा को अपने अंदर झांकना चाहिए , पार्टी के भीतर अशांति है, और अमेठी और रायबरेली के संबंध बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस में कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा, भाजपा को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए.
गांधी परिवार ने जो किया है वह PM मोदी के कहने से खत्म नहीं होगा
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में किस सीट पर कौन प्रत्याशी होगा, इसका चुनाव कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य शीर्ष नेतृत्व तय करते हैं. भाजपा के कांग्रेस मुक्त नारे पर पलटवार करते हुए गहलोत ने कहा, गांधी परिवार ने देश के लिए जो किया है वह सिर्फ पीएम मोदी के कहने से खत्म नहीं होगा.
राजस्थान में 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव
गौरतलब है राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होना है. पहला चरण का चुनाव आगामी 19 अप्रैल को होगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को कराया जाएगा. पहले चरण में राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में 12 सीटों पर चुनाव होगा, जबकि दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: उधर राजपूत, इधर जाट समाज की नाराजगी ने मतदान से पहले बढ़ाया भाजपा का सिरदर्द!
भाजपा के घोषणा पत्र पर डोटासरा का तंज, बोले, ' यह बस जुमलों का संकलन है'
भरतपुर में सीएम भजनलाल आज करेंगे रोड शो, चप्पे-चप्पे पर भाजपा और भगवा गुब्बारों में सजा शहर