विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2024

राजस्थान में 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान लॉन्च, फसल खराब होने पर किसानों को मिलेगा मुआवजा

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान की शुरुआत की. यह अभियान पूरे फरवरी माह चलेगा. इसके जरिए 27 लाख किसानों को फसल बीमा पॉलिसी दी जाएगी.

राजस्थान में 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान लॉन्च, फसल खराब होने पर किसानों को मिलेगा मुआवजा
मेरी पॉलिसि मेरे हाथ अभियान के तहत किसान को पत्र देते कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: राजस्थान में लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. बीते दिनों इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई थी. अब राजस्थान कृषि विभाग ने किसानों की भलाई के लिए मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान को लॉन्च किया है. इस अभियान के तहत किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए मुआवजा दिया जाएगा. शुक्रवार को मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान को लॉन्च करते हुए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि किसानों को फसल खराब के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार कटिबद्ध है.

2 से 29 फरवरी तक चलेगा अभियान

दरअसल कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियों का वितरण कर रबी 2023-24 की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कृषि मंत्री ने कहा कि कृषकों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नहीं मिलने से खराब होने पर फसल की जानकारी और किसानों को बीमा के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर पॉलिसियों का वितरण 2 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जा रहा है. 

प्राकृतिक आपदा में फसल खराब होने से होता है नुकसान

उन्होंने कहा कि जो किसान इन शिविरों में पॉलिसी प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, वे अपनी फसल बीमा पॉलिसी संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से प्राप्त कर सकेंगे. डॉ. मीणा ने कहा कि किसानों को ओलावृष्टि, चक्रवात और चक्रवाती वर्षा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान झेलना पड़ता है. इन आपदाओं से कृषकों को राहत प्रदान करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान साबित हो रही है. केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निरन्तर प्रचार-प्रसार और किसानों को समय पर बीमा क्लेम का भुगतान मिल जाने से इस योजना की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.

1.59 करोड़ पॉलिसियों का किया जाएगा वितरण

मंत्री ने आगे कहा कि किसानों को इन विकट परिस्थितियों में नुकसान होने पर सरकार द्वारा सहायता मिलने से आर्थिक मजबूती मिलती है, जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह से कर पाते हैं. पॉलिसी वितरण के दौरान किसान पाठशाला के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा. बीमा कंपनियों द्वारा राज्य के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर लगभग 27.84 लाख कृषकों को लगभग 1.59 करोड़ पॉलिसियों का वितरण किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषकों को खरीफ फसल के लिए 2 प्रतिशत, रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिये 5 प्रतिशत प्रीमियम अदा करना पड़ता है. फसल बीमा सभी श्रेणी के कृषकों के लिए खरीफ 2022 से स्वैच्छिक है, लेकिन ऋणी कृषकों को योजना से पृथक होने के लिए योजना से जुड़ने के अन्तिम तिथि से सात दिन पूर्व लिखित में आवेदन किया जाना आवश्यक है.

100 दिवसीय कार्ययोजना की समीक्षा

कृषि मंत्री ने 100 दिवसीय कार्ययोजना की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय कार्ययोजना का उद्देश्य प्रदेश के सभी किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित हो. इस कार्ययोजना में शामिल कामों पर गम्भीरता से बिना देरी किए काम करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत निधारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा करें. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि बीज उत्पादन अधिक से अधिक राज्य स्तर पर ही किया जाए.

कृषि आपके द्वार अभियान चलाने का भी निर्देश

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि योजनाओं के प्रचार-प्रसार को धरातलीय रूप देने के लिए कृषि विभाग द्वारा ‘कृषि आपके द्वार‘ अभियान पूरे राज्य भर में चलाये जाने के निर्देश दिए, जिससे योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक प्रत्येक किसान को पहुंचाई जा सकेगी. बैठक में प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया, आयुक्त कृषि कन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त उद्यानिकी लक्ष्मण सिंह कुड़ी, प्रबंध निदेशक आरएसएससी जसवंत सिंह, संयुक्त सचिव कृषि कैलाश नारायण मीणा, विभागीय अधिकारी और सहित कई कृषक उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें - किरोड़ी लाल मीणा ने हेमंत सोरेन का नाम लेकर किया ओम प्रकाश हुडला पर वार, कहा- 'भ्रष्टाचारियों की चोटी पकड़ी जाएगी'
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close