विज्ञापन

नागौर: स्कूली छात्र हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, मांगे पूरी नहीं हुई तो टंकी पर चढ़ा पिता 

राजस्थान के नागौर जिले में एक साल पहले हुए स्कूली छात्र हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में प्रशासन द्वारा दिए गए मुआवजे और सहायता के आश्वासन को पूरा न करने पर मृतक के पिता ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जताया. 

नागौर: स्कूली छात्र हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, मांगे पूरी नहीं हुई तो टंकी पर चढ़ा पिता 
टंकी पर बालक का पिता.

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में एक साल पहले हुए स्कूली छात्र हत्याकांड मामले में अब नया मोड़ आ गया है. जिसमें यश नायक की हत्या हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने इस घटना का विरोध किया था. जिसमें प्रशासन द्वारा परिजनों को विभिन्न मुआवजा और सहायता देने का आश्वासन दिया गया था. इस घटना को 1 साल हो गया है, लेकिन प्रशासन ने अभी भी कुछ मांगो को पूरा नहीं किया है.

पानी की टंकी पर चढ़ा मृतक बालक का पिता

इस सभी बातों से परेशान होकर शुक्रवार को मृतक बालक का पिता पुखराज जिले की मानसर स्थित प्रदर्शनी स्थल पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी वेदपाल शिवराण, एसडीएम गोविंदा भींचर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार सहित एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई. जहां यश नायक के परिजन थे. इसके बाद प्रशासन ने बालक के पिता को बहुत समझाया और जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही. इस घटना के दौरान मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद थी. 

गोबर में दबा मिला था बालक का शव

आपको बता दें कि 14 दिन से लापता स्कूली छात्र का शव 2 फरवरी 2024 को गोबर की खाद में दबा हुआ मिला. इसके बाद मामले में आरोपी बबलू घोसी और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ये हत्यारे महिलाओं का वेश में अनैतिक कार्य करते थे. जिसके चलते छात्र यश की हत्या   की गई थी. हत्या के इस पूरे मामले को लेकर नायक समाज द्वारा प्रदर्शन किया गया था.  

प्रशासन ने नहीं की मांग पूरी

जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता सहित परिवार में सरकारी नौकरी और  एक प्लॉट देने की बात की गई थी. इसमें से कुछ मांगे हैं जो अभी तक पूरी नहीं हुई है. जिसके लिए युवक का पिता लगातार प्रशासन के चक्कर  काट रहा था. इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया.

यह भी पढ़ें- 'मुझे-मेरे भाई को धक्का मार निकाला...मेरे खिलौने-कपड़े दब गए', घर पर बुलडोजर चलने से डरे सहमे बच्चे ने सुनाई कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close