विज्ञापन
This Article is From May 06, 2024

नारायण गुर्जर हत्याकांड: आरोपी बोले,' हमारे मारपीट का वीडियो इंस्टग्राम पर डाल बेइज्जत किया, इसलिए कर दी हत्या" 

guगिरफ्तार दोनों आरोपियों मदन सिंह और राकेश ने पुलिस पूछताछ में हत्या से जुड़े दो कारणों का खुलासा किया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से गठित SIT ने दोनों आरोपितों से करीब 5 घंटे की गहन पूछताछ की.आरोपियों ने कहा कि, उनके साथ मारपीट वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डाला, उनकी बेइज्जती की. इसलिए उन्होंने गुर्जर की हत्या कर दी.

नारायण गुर्जर हत्याकांड: आरोपी बोले,' हमारे मारपीट का वीडियो इंस्टग्राम पर डाल बेइज्जत किया, इसलिए कर दी हत्या" 
मृतक नारायण गुर्जर और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Naryan Gurjar Murder Case: भीलवाड़ा के बहुचर्चित नारायण गुर्जर हत्याकांड में एसआईटी जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. मध्यप्रदेश के नीमच-मंदसौर हाईवे से गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से रविवार शाम को एसआईटी टीम ने करीब 5 घंटे पूछताछ की. हत्या का सबसे बड़ा कारण इंस्टाग्राम पर मारपीट का वीडियो वायरल करना रहा. 

गिरफ्तार दोनों आरोपियों मदन सिंह और राकेश ने पुलिस पूछताछ में हत्या से जुड़े दो कारणों का खुलासा किया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से गठित SIT ने दोनों आरोपितों से करीब 5 घंटे की गहन पूछताछ की. पुलिस के ऊपर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए खासा दबाव है. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में न केवल एसआईटी गठित की बल्कि इस मामले को कैसे ऑफिसर स्कीम में भी शामिल किया है.

2 साल पहले शुरू हुआ था विवाद 

आरोपी मदन सिंह और राकेश ने हत्या के दो कारण कबूल किये हैं. दो साल पहले दोनों आरोपियों के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की थी. मारपीट का वीडियो नारायण ने बना लिया था. इसके बाद यह नारायण ने वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था. इसके चलते आरोपितों ने माना कि उनका वर्चस्व डाउन हो गया. इसे लेकर आरोपित पक्ष, मृतक नारायण से नाराज था. इसके अलावा भी एक-डेढ़ साल पहले मदन सिंह के साथ मारपीट हुई थी. तब उसके सिर में 12 टांके लगे थे. इस घटना को लेकर भी मदन नाराज था. बदले की फिराक में था. इन दोनों कारणों के चलते आरोपितों ने फिल्मी स्टाइल में षड्यंत्रपूर्वक बदले की भावना से नारायण की हत्या कर दी.

नाबालिग से करवाई रैकी 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नारायण के कत्ल से पहले उसकी एक बाल अपचारी ने रैकी की. उसी ने अन्य आरोपितों को नारायण की लोकेशन दी थी. इसके बाद ये आरोपित नारायण के पीछे लग गये. कोलीखेड़ा के पास मोड पर उसे कार की टक्कर लगाने के बाद बूरी तरह पीटा. जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों से सामने आई जानकारी के बाद अब इस बाल अपचारी से भी पुलिस पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें- युवक ने किया सुसाइड, वीडियो वायरल कर फैक्ट्री मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close