विज्ञापन

नॉर्वे की महिलाओं ने बदल दी जोधपुर के चांदलाओ सरकारी स्कूल की तस्वीर, ग्रामीण शिक्षा में बना नया मॉडल

गांव पहुंचने पर नॉर्वे की सभी महिलाओं का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी आतिथ्य के साथ किया गया, जिससे दोनों देशों की संस्कृति के बीच आत्मीयता और गहरी हुई.

नॉर्वे की महिलाओं ने बदल दी जोधपुर के चांदलाओ सरकारी स्कूल की तस्वीर, ग्रामीण शिक्षा में बना नया मॉडल
नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी ने भी इस पहल की सराहना की.

Rajasthan News: पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात जोधपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर बिलाड़ा के नजदीक बसे चांदलाओ गांव में विदेशी पर्यटकों ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. नॉर्वे की महिलाओं का एक समूह कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटक के रूप में यहां पहुंचा था. गांव के सरकारी स्कूल की स्थिति देखकर उन्होंने इसके कायाकल्प का दृढ़ निश्चय किया. परिणामस्वरूप लगभग 84 लाख रुपये की लागत से न केवल दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया, बल्कि छः आधुनिक कक्षाओं, फर्नीचर और बच्चों के अध्ययन हेतु आवश्यक सुविधाओं को भी विकसित किया गया. इससे अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सरकारी विद्यालय में बेहतर माहौल और आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी.

परियोजना ने पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर पैदा कर दी है

नॉर्वे की इसाबेल रॉड के सहयोग से विकसित इस परियोजना ने पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर पैदा कर दी है. नॉर्वे की महिलाओं के समूह ने जब विद्यालय में तैयार किए गए विकास कार्यों को बच्चों को औपचारिक रूप से समर्पित किया, तो ग्रामीणों ने इसे ऐतिहासिक क्षण के रूप में मनाया. गांव पहुंचने पर नॉर्वे की सभी महिलाओं का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी आतिथ्य के साथ किया गया, जिससे दोनों देशों की संस्कृति के बीच आत्मीयता और गहरी हुई.

इसाबेल रॉड ने क्या बताया ?

एनडीटीवी की टीम ने चांदलाओ पहुंचकर इसाबेल रॉड, विकास संस्थान के सचिव प्रद्युमन सिंह और नॉर्वे के पूर्व मंत्री व वर्तमान सांसद हिमांशु गुलाटी से बातचीत की. इसाबेल रॉड ने बताया कि यहां पहली बार आने पर उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए कुछ करने की ठानी. इसी भावना से उन्होंने 84 लाख रुपये सहयोग के रूप में दिए और आज जब यह स्कूल बच्चों को समर्पित हुआ है, तो यह उनके लिए गर्व और खुशी का क्षण है. उन्होंने आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग जारी रखने की बात कही.

नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी ने भी की सरहाना 

नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नॉर्वे के पर्यटकों द्वारा की गई यह पहल चांदलाओ के ग्रामीण बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ी सौगात है. उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में शिक्षा और ग्रामीण विकास के ऐसे और भी मॉडल सामने आएंगे, जिनसे गांवों में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा. विकास संस्थान के सचिव प्रद्युमन सिंह ने बताया कि इसाबेल रॉड और उनकी मित्र क्रिस्टीन आंद्रेसन न केवल स्कूल निर्माण में सहयोग कर रही हैं, बल्कि गांव में महिला सशक्तिकरण के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट भी चला रही हैं. 

यह भी पढ़ें- डूंगरी डैम पर 3 मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस, किरोड़ी ने बताया कितने गांव होंगे विस्थापित; टकराव तेज़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close