Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह कुश्ती संघ के चुनाव संपन्न हुए हैं. इस चुनाव में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के OSD राजीव दत्ता को कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया है. राजीव दत्ता के अध्यक्ष चुने जाने पर कुश्ती से जुड़े पहलवानों ने खुशी जाहिर करके उनको शुभकामनाएं दी है.
सभी खिलाड़ियों को देंगे बेहतर सुविधाएं
वहीं अध्यक्ष चुने जाने के बाद एनडीटीवी से बातचीत में राजीव दत्ता ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्थान में कुश्ती के ढांचे को सुधरना है. इसके ही वह साथ खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल और सुविधाएं मुहैया कराना चाहते हैं. अध्यक्ष दत्ता ने आगे कहा कि राजस्थान में कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल में आपार संभावनाएं हैं. यही सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल जाए तो वह पूरे देश और दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर देंगे.
महिला पहलवानों के लिए तैयार हुआ रोड मैप
अध्यक्ष राजीव दत्ता ने आगे बताया कि पिछले कुछ सालों में राजस्थान के खिलाड़ियों के हिस्से पदकों की संख्या भी बढ़ी है, लेकिन अब समय आ गया जब राजस्थान के खिलाड़ी भी हरियाणा पंजाब और यूपी की तरह देश दुनिया में अपने खेल का डंका बजायेंगे.
उन्होंने कहा कि कुश्ती के दंगल राजस्थान में बरसों से चल रहे हैं अब इन्हें भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. संघ इस दिशा में भी काम करेगा. साथ ही राजस्थान में कुश्ती में महिला पहलवानों को आगे बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें-
राजेंद्र राठौड़ की स्कूल में वसूली जाती है 3 लाख रुपए फीस", सरकार पर बरसे डोटासरा; कह दी बड़ी बात!