विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2023

राजस्थान चुनावः नामांकन के दूसरे दिन पायलट सहित 31 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, कल से और बढ़ेगी रफ्तार

विधानसभा क्षेत्रों में कुल 37  नामांकन पत्र दाखिल किए गए. अब तक 37 विधानसभा क्षेत्रों में 39 उम्मीदवारों ने कुल 46 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. उम्मीदवार सुस्त रफ्तार से फॉर्म भर रहे हैं.

राजस्थान चुनावः नामांकन के दूसरे दिन पायलट सहित 31 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, कल से और बढ़ेगी रफ्तार

Rajasthan Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे दिन सचिन पायलट सहित 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल करने में सुस्ती देखी गयी. पहले दिन राज्य में 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. आज 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इधर कल से नामांकन की स्पीड और बढ़ने की बात कही जा रही है. कल जयपुर की विद्याधर नगर सीट से राजसमंद सांसद दीया कुमारी अपना नामांकन दाखिल करेंगी. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में दूसरे दिन सादुलशहर, रायसिंहनगर, संगरिया, झुंझुनूं, खेतड़ी, फतेहपुर, सीकर, दांतारामगढ़, कोटपूतली, फुलेरा, अजमेर दक्षिण, झोटवाड़ा, आदर्शनगर, सांगानेर, बगरू, तिजारा, सवाई माधोपुर, टोंक, फलौदी, सूरसागर, जालोर, भीनमाल, नाथद्वारा, आसींद, शाहपुरा, मांडलगढ़, रामगंजमंडी, नदबई और बाली विधानसभा क्षेत्रों में कुल 37  नामांकन पत्र दाखिल किए गए. अब तक 37 विधानसभा क्षेत्रों में 39 उम्मीदवारों द्वारा कुल 46 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

निर्वाचन विभाग ने ऑनलाइन नामांकन भरने की भी दी है सुविधा

विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को घर बैठे नामांकन दाखिल करने का विकल्प दिया गया है. प्रत्याशी अब घर बैठे भी ऑनलाइन नामांकन दा​खिल कर सकते हैं. सुविधा ऐप पर प्रत्याशी ऑनलाइन भी नामांकन भर सकते हैं. इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है. हालांकि ऐप पर ऑनलाइन नामांकन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर को देना अनिवार्य है. राज्य में पहली बार यह सुविधा दी गयी है. देखना है कि कितने प्रत्याशी इसका इस्तेमाल करते हैं.

दूसरे दिन सादुलशहर, रायसिंहनगर, संगरिया, झुंझुनूं, खेतड़ी, फतेहपुर, सीकर, दांतारामगढ़, कोटपूतली, फुलेरा, अजमेर दक्षिण, झोटवाड़ा, आदर्शनगर, सांगानेर, बगरू, तिजारा, सवाई माधोपुर, टोंक, फलौदी, सूरसागर, जालोर, भीनमाल, नाथद्वारा, आसींद, शाहपुरा, मांडलगढ़, रामगंजमंडी, नदबई और बाली विधानसभा क्षेत्रों में कुल 37  नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

प्रमुख दलों ने अब तक घोषित नहीं किये हैं सभी प्रत्याशी

अधिसूचना जारी होने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस अभी तक अपने सभी प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं कर पायी है. भाजपा को जहां 76 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी है, वहीं कांग्रेस को 105 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान करना है. इसके बाद ही प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला शुरू होगा.

 यह भी पढ़ें- नमकीन, बिस्किट और प्याज लेकर PC में पहुंचे कांग्रेस नेता; बोले, 'महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close