राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से मंगलवार शाम एक बड़े हादसे की खबर सामने आई. यहां एक बारात में जा रही डीजे ट्रक पर बैठे लोगों को 11 केवी विद्युत लाइन का करंट लगा, करंट लगने से एक महिला बाराती की मौत हो गई. जबकि तीन बाराती हुए गंभीर रूप से झूलस गए. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी कस्बे का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार, बांसवाड़ा के आनंदपुरी कस्बे के मुख्य दाहोद मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के दौरान हादसा हुआ. निर्माणाधीन सड़क पर एक तरफ कार्य चल रहा था, इस कारण वनवे ट्रैफिक था। सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के लिए ड्राइवर ने मिनी ट्रक को साइड में किया। इसी दौरान उसमें बैठे बाराती 11 केवी बिजली की लाइन को छू गए। इसी मिनी ट्रक में DJ सिस्टम था। हादसा देर शाम को हुआ, जब बारात लौट रही थी.
बताया गया कि मृतका दक्षा के शव को आनंदपुरी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है. जहां से परिजन शव को गुजरात ले गए. शामली (50) निवासी नवागांव फतेहपुरा, लक्ष्मी पत्नी कालूराम निवासी फलवा और गणपत पुत्र लालसिंह निवासी सुखसर को बांसवाड़ा के MG अस्पताल रेफर किया गया है. दक्षा का पति गौरव भी झुलसा था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
यह भी पढ़ें - शादी के कुछ घंटे पहले दूल्हे की मौत का वीडियो आया सामने, 46 सेकंड में खत्म हो गई 29 साल के सूरज की जिंदगी