Sirohi Abandoned Child: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 3 महीने के मासूम को उसके माता-पिता स्टेशन पर छोड़कर चले गए. मामले में बच्चों के स्वेटर में मिली चिट्ठी सिरोही में चर्चा की वजह बन गई. इस मामले में CRPF ने खुलासा करते हुए पता लगाया कि बच्चों के मां सुनीता और पिता ईश्वर भाई सहित पूरे परिवार ने टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर अपने कर्ज से छुटकारे के लिए इस घटना को अंजाम दिया.
'आत्महत्या' करने से पहले हुआ खुलासा
जीआरपी पुलिस का कहना है कि 3 महीने के बच्चे के पिता ईश्वरदास और उसकी मां सुनीता ने पालनपुर में इलाज करवाया था. जिसके बाद सीधे पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उतरे और उतरने के बाद बच्चों के स्वेटर में चिट्ठी डालकर मां सड़क के रास्ते होते हुए और पिता ट्रेन के रास्ते होते हुए पालनपुर पहुंच गए.
वहां पर जाकर यह आत्महत्या करने वाले थे जिससे कि उनके बीमा का पैसा उनके परिजनों को मिल जाता और उनके ऊपर हुआ 15 लाख का कर्ज उतर जाता है. लेकिन समय रहते पुलिस ने खुलासा करके माता-पिता को हिरासत में ले लिया.
क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया प्लान
पेशे से ऑटो चालक ईश्वर दास की 3 बेटियां हैं और उसके ऊपर 10 से 15 लाख का कर्ज है. ईश्वर दास को महीने की ₹22000 की किस्त, बेटियों की पढ़ाई का खर्च 7000 और घर के रेंट से लेकर कुल ₹35000 रुपये का खर्च आता है. धंधा नहीं बढ़ने के वजह से मासूम के पिता और माता ने क्राइम पेट्रोल देखकर एक प्लान बनाया.
प्लान के तहत अपना बीमा करवाकर खुद को खत्म करने के लिए क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर पूरा प्लान किया. साथ ही पुलिस को गुमराह भी किया. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. अब पुलिस बच्चों के माता-पिता का मेडिकल करवाकर आगे की कार्रवाई करेगी.
चिट्ठी में क्या लिखा था?
चिट्ठी में लिखा था, "मेरा नाम राधिका है मैंने भागकर शादी की थी. शादी के दो साल के बाद ही मेरे पति की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी है और मैं भी बीमार रहती हूं. बच्चे का पालन पोषण नहीं कर पा रही हूं. आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि इसे अनाथालय में पहुंचा दें. मैं भी कुछ दिनों के बाद आत्म हत्या कर लूंगी."