Beawar News: ब्यावर स्थित डीटीओ कार्यालय के परिवहन निरीक्षक जलसिंह मीणा के खिलाफ अवैध वसूली तथा आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर एसीबी जोधपुर की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी डीजी गोविन्द गुप्ता तथा एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीजयनगर में की गई कार्रवाई के दौरान एसीबी एएसपी हिमांशु कुलदीप तथा संदीप सारस्वत की टीम ने बीजयनगर क्षेत्र में फ्लाइंग चेकिंग के दौरान परिवहन निरीक्षक जलसिंह मीणा को लेकर बीजयनगर थाने पहुंची.
बताया जा रहा है कि टीम ने बीजयनगर थाने में जलसिंह मीणा से चेकिंग के दौरान की जा रही अवैध वसूली तथा आय से अधिक संपत्ति के बारे में पूछताछ की. जानकारी मिल रही है कि इस दौरान टीम ब्यावर डीटीओ कार्यालय में ही तैनात एक अन्य परिवहन निरीक्षक नरेन्द्र चौधरी से भी पूछताछ कर रही है. टीम जलसिंह के लिए अवैध वसूली करने वाले दलालों के ठिकानों पर भी सर्च कार्रवाई कर रही है.
ब्यावर डीटीओ कार्यालय में हुई कार्रवाई
ब्यावर में हुई कार्रवाई के दौरान ही एसीबी की टीम ब्यावर डीटीओ कार्यालय पहुंची जहां पर टीम ने ब्यावर कार्यालय में भी जलसिंह मीणा से संबंधित दस्तावेज खंगाले. टीम की कार्रवाई के दौरान डीटीओ ऑफिस ब्यावर में खलबली मच गई. मालूम हो कि परिवहन निरीक्षक जलसिंह मीणा ब्यावर डीटीओ कार्यालय में तैनात है. वर्तमान में मीणा को परिवहन विभाग के कार्यों हेतु बीजयनगर क्षेत्र में तैनात किया गया है.
चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं
बताया जा रहा है कि बीजयनगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं. एसीबी को मिल रही शिकायतों के चलते एसीबी डीआईजी अनिल कयाल, डीजी गोविन्द गुप्ता तथा एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार को बीजयनगर क्षेत्र में सर्च कार्रवाई करते हुए परिवहन निरीक्षक जलसिंह मीणा को दबोचा तथा बीजयनगर थाने ले आई.
परिवहन निरीक्षक के आवास पर भी सर्च
कार्रवाई के दौरान एसीबी की इंटेलिजेंस विंग इस पूरे नेटवर्क से जुड़े दस्तावेज, नकदी और संपत्ति से संबंधित रिकॉर्ड खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि टीम परिवहन निरीक्षक के आवास पर भी सर्च कर रही है. उधर अपुष्ट सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार परिवहन निरीक्षक के लिए अवैध रूप से वसूली करने वाली ब्यावर निवासी एक दलाल मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
(ब्यावर से दिलीप चौहान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- जोधपुर में मीटर उखाड़ने पहुंचे बिजली कर्मियों को महिला ने डंडों से पीटा, वायरल हुआ वीडियो