
श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद स्थगित हुए विधानसभा चुनाव अब पांच जनवरी को होंगे. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव के लिए तिथि जारी कर दी है. श्रीकरणपुर में पांच जनवरी को मतदान के बाद 8 जनवरी को मतगणना होगी.
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जारी एक प्रेस नोट में श्रीकरणपुर विधानसभा में चुनाव के लिए नई तिथि घोषित कर दी है. इसके लिए 12 दिसंबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 19 दिसंबर तक नामांकन दर्ज किये जा सकेंगे और 22 दिसंबर तक नाम वापस लेने की तिथि होगी और 5 जनवरी को मतदान और 8 जनवरी को मतगणना होगी. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 10 जनवरी तक निर्वाचन प्रकिया पूरी करने की तिथि घोषित की गई है.
गौरतलब है श्रीकरणपूर में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर विधायक थे और कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया था. उनके निधन के बाद अब सम्भावनाएं जताई जा रही है कि कांग्रेस उनके पुत्र रूबी कुन्नर को टिकट देगी. हालांकि चुनाव में बंपर जीत के बाद प्रदेश में सरकार भाजपा की बनने जा रही है, लेकिन कांग्रेस यह सीट जीतकर अपना वोटबैंक बरकरार रखने की कवायद में है.
ये भी पढ़ें-रिक्त करणपुर विधानसभा के लिए अब 5 जनवरी को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना