विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2023

करणपुर विधानसभा से इन्हें प्रत्याशी बना सकती है कांग्रेस, 5 जनवरी को होगा मतदान

15 नवंबर को श्रीकरणपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था, जिसके बाद निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. 

करणपुर विधानसभा से इन्हें प्रत्याशी बना सकती है कांग्रेस, 5 जनवरी को होगा मतदान
रुबी कुन्नर ( फाइल फोटो)
श्रीगंगानगर:

श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद स्थगित हुए विधानसभा चुनाव अब पांच जनवरी को होंगे. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव के लिए तिथि जारी कर दी है. श्रीकरणपुर में पांच जनवरी को मतदान के बाद 8 जनवरी को मतगणना होगी.

अटकलें हैं कि कांग्रेस गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र रूबी कुन्नर को कांग्रेस का प्रत्याशी बना सकती है.  गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई नेता उनके निवास पर शोक सवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जारी एक प्रेस नोट में श्रीकरणपुर विधानसभा में चुनाव के लिए नई तिथि घोषित कर दी है. इसके लिए 12 दिसंबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 19 दिसंबर तक नामांकन दर्ज किये जा सकेंगे और 22 दिसंबर तक नाम वापस लेने की तिथि होगी और 5 जनवरी को मतदान और 8 जनवरी को मतगणना होगी. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 10 जनवरी तक निर्वाचन प्रकिया पूरी करने की तिथि घोषित की गई है.

15 नवंबर को श्रीकरणपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था, जिसके बाद निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. 

गौरतलब है श्रीकरणपूर में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर विधायक थे और कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया था. उनके निधन के बाद अब सम्भावनाएं जताई जा रही है कि कांग्रेस उनके पुत्र रूबी कुन्नर को टिकट देगी. हालांकि चुनाव में बंपर जीत के बाद प्रदेश में सरकार भाजपा की बनने जा रही है, लेकिन कांग्रेस यह सीट जीतकर अपना वोटबैंक बरकरार रखने की कवायद में है. 

ये भी पढ़ें-रिक्त करणपुर विधानसभा के लिए अब 5 जनवरी को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close