Sikar News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह है. रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से सीकर शहर में भगवा मैराथन 'रन फॉर राम' का आयोजन साधु संतों के सानिध्य में किया गया. भगवा मैराथन दौड़ शहर के एसके स्कूल ग्राउंड से रवाना हुई जो कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, जाट बाजार, पुराना अजमेर बस स्टैंड, कल्याण जी का मंदिर होते हुए रामलीला मैदान पहुंची.
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मूंडरू और संयोजक शुभम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि,अयोध्या में कल 22 जनवरी को राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आज भगवा मैराथन दौड़ 'राम फॉर रन' का आयोजन किया गया है. मैराथन दौड़ में भगवान राम की पताका हाथ में लिए हजारों युवा, महिला, पुरुष और बच्चों ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई.
रामलीला मैदान में सामूहिक राष्ट्रगान, हनुमान चालीसा पाठ, अतिथियों का स्वागत, पारितोषिक वितरण व देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया. वहीं विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से कल 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भी शहर में अनेक धार्मिक आयोजन किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- दो दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर समेत 30 से ज्यादा पक्षियों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए बीकानेर भेजे गए शव