
Rajasthan News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने राजस्थान में हलचल मचा दी है. पाकिस्तान से सटे बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर और बीकानेर जिलों में सुरक्षा के लिए ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.
प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तनाव को देखते हुए तुरंत लॉ एंड ऑर्डर की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.
मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
यह बैठक मुख्यमंत्री निवास पर हो रही है. बैठक में मुख्य सचिव सुधांशु पंत, गृह सचिव आनंद कुमार, डीजीपी यूआर साहू, एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल और सिद्धार्थ सिहाग मौजूद रहे.
भारत सरकार के "ऑपरेशन सिंदूर" के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सेना का सहयोग करने, आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने… pic.twitter.com/J4RfrHRmBb
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 8, 2025
बॉर्डर जिलों के अधिकारियों से बात
मुख्यमंत्री ने जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर और बीकानेर के कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात की. उन्होंने स्थिति की पूरी जानकारी ली और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए.
प्रशासन की जनता से अपील
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. सभी से अपील कि गई है कि शांति बनाए रखे और सभी निर्देशों का पालन करें
अतिरिक्त RAC कंपनी सीमा पर भेजी
इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई आदेश जारी किए हैं. जिसमें अतिरिक्त RAC कंपनी को सीमावर्ती जिलों में तैनात किया जाएगा.साथ ही SDRF की यूनिट्स को भी सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजा जाएगा. वहीं खुफिया विभाग में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाए.
सभी रिक्त पदों को तुरंत भरे
राजस्थान में सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए. अतिरिक्त फायर ब्रिगेड वाहन और एंबुलेंस सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजी जाएं. ब्लड बैंक को तत्परता से चालू किया जाए, JCB व क्रेन जैसी भारी मशीनरी उपलब्ध रखी जाए और पुलिस विभाग में सभी रिक्तियों को तत्काल भरा जाए.
सीएम ने आगे आदेश जारी किया है कि ब्लैकआउट ड्रिल्स की कड़ाई से निगरानी हो. किसी भी प्रकार की चूक न हो जिसकी मुख्यमंत्री प्रतिदिन स्थिति की समीक्षा करेंगे.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: बाड़मेर में मिसाइल अटैक की खबर निकली फर्जी, कलेक्टर टीना डाबी ने किया खंडन