
Rajasthan By-Elections Result 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. प्रदेश की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को सामने आएगा. वोटों की गिनती की तैयारी जारी है. इस बीच भाजपा नेता उपचुनाव के नतीजों को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. गुरुवार को अजमेर पहुंचे राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (Hiralal Nagar) ने उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगी.
देवली उनियारा में 40 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी जीतेंगेः नागर
अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे हीरालाल नागर ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 7 सीटें जीतेगी. देवली उनियारा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैंडिडेट करीब 40 हजार मतों के अंतर से जीतेंगे. इस उप चुनाव कांग्रेस पार्टी कहीं भी टक्कर में नजर नहीं आई .
सीएम शर्मा की अगुआई में आगे बढ़ रहा राजस्थानः नागर
हीरालाल नागर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राजस्थान आगे बढ़ रहा है और किसी भी कार्य को लेकर बजट की कोई कमी नहीं आने देंगे. वहीं बजट में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने का भी प्रयास लगातार जारी है.
सांसद दामोदर अग्रवाल ने भी किया जीत का दावा
दरअसल मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को पंचशील स्थित अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे. उससे पहले एक होटल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हीरालाल नागर के अलावा देवली उनियारा विधानसभा सीट के प्रभारी भाजपा प्रदेश महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल ने देवली उनियारा में जीत का दावा किया.
विपक्ष के वोटों का बिखराव भाजपा को मिलेगाः दामोदर अग्रवाल
भाजपा प्रदेश महामंत्री व संसद सचेतक दामोदर अग्रवाल का दावा है कि उनियारा विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष के वोटो के बिखराव का फायदा भाजपा को मिलने जा रहा है. अब तक भाजपा यहां कम जीती है मगर इस बार भाजपा ने अपने वोटों को एकजुट करने में कामयाबी हासिल की है.
उन्होंने उनियारा में एसडीएम थप्पड़ कांड, पूर्व विधायक धीरज गुर्जर व आरएलपी सुप्रीमो के बयान पर ऐतराज़ जताते हुए कहां कि ऐसी हरकतें लोकतंत्र की सुचिता के लिए संकट है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics: खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी उपचुनाव हारीं तो राजस्थान में क्या होगा RLP का भविष्य?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.