
Rajasthan Election Voting: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग जारी है, लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. वोटिंग के लिए लोग सुबह से लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए ग्यारह बजे तक के आकड़े के अनुसार 24.7% मतदान संपन्न हो चुका है. धौलपुर जिले में सबसे अधिक 30.3% वोटिंग हुई है तो वहीं उदयपुर जिले में सबसे कम 21.1% वोटिंग हुई है.
5 लाख से अधिक मतदाता शामिल
राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार, इन 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं.
3 दिसंबर को जनता करेगी फैसला
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है. कांग्रेस 'रिवाज' बदलने की बात कह रही है, तो वहीं बीजेपी नेता 'राज' बदलने का दावा कर रहे हैं. राजस्थान में 'राज' बदलेगा या 'रिवाज'? आज राजस्थान की जनता अपने वोट से इसका फैसला करेगी. 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढें- राजस्थान में पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं