
Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में इलाज को सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा में एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से मरीज अब सरकारी अस्पतालों में लंबी लाइनों से बच सकेंगे.
मरीजों को मिलेगी घर बैठे सुविधाएं
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि IHMS ऐप से मरीज घर बैठे ही डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और लैब रिपोर्ट भी डाउनलोड कर पाएंगे. इससे अस्पतालों में भीड़ कम होने के साथ समय की बचत होगी. मरीजों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
जयपुर के दो अस्पतालों में हुई ऐप की शुरुआत
फिलहाल इस ऐप की शुरुआत जयपुर के कांवटिया और जयपुरिया अस्पतालों में की गई है. जल्द ही इसे पूरे प्रदेश के अन्य सरकारी अस्पतालों में लागू किया जाएगा. IHMS ऐप गूगल प्ले स्टोर पर IHMS Rajasthan के नाम से उपलब्ध है और इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. यह कदम प्रदेश के विकास और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
IHMS मोबाइल ऐप के लॉन्च के साथ राजस्थान राज्य में चिकित्सा सुविधाएं आधुनिक हो रही हैं. यह पहल सरकारी अस्पतालों में इलाज को तेज और आसान बनाएगी, जिससे प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. इस प्रकार राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई दिशा की शुरुआत की है.
यह भी पढ़ें-