Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी नया रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को बाड़मेर में 48.8 डिग्री तापमान तापमान रिकॉर्ड हुआ था. जबकि शुक्रवार को राजस्थान में अधिकतम पारा नई ऊंचाई पर पहुंच गया. शुक्रवार को राजस्थान के फलोदी शहर में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ. फलोदी का तापमान 49 डिग्री पहुंच गया है. शुक्रवार 24 मई की शाम मौसम विभाग की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार फलोदी में तापमान 49 डिग्री पहुंच चुका है. इससे पहले गुरुवार और बुधवार को लगातार बाड़मेर राजस्थान का सबसे गर्म शहर था. यहां गुरुवार को 48.8 तो बुधवार 48 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
सट्टा बाजार के लिए मशहूर फलोदी (Phalodi Satta Bazar) शुक्रवार को राजस्थान का सबसे गर्म शहर रहा. इसके अलावा शुक्रवार को राजस्थान के 14 शहरों में तापमान 45 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फलोदी में 19 मई 2016 को 51 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. जो बीते कुछ सालों में राजस्थान का सबसे अधिक तापमान रहा था. शुक्रवार को रिकॉर्ड फलोदी में रिकॉर्ड हुआ 49 डिग्री पारा ने पिछले 6 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
शुक्रवार 24 मई को राजस्थान के अलग-अलग शहरों में दर्ज हुआ पारा
1. फलोदी- 49 डिग्री
2. जैसलमेर- 48.3 डिग्री
3. बाड़मेर- 48.2 डिग्री
4. जालोर - 47.7 डिग्री
5. जोधपुर- 47.6 डिग्री
6. डूंगरपुर- 47.1 डिग्री
7. गंगानगर: 46.6 डिग्री
8. कोटा- 46.7 डिग्री
9. चित्तौड़गढ़- 46.0 डिग्री
10.बीकानेर- 45.8 डिग्री
11. अंता बारां- 45.6 डिग्री
12. भीलवाड़ा- 45.5 डिग्री
13. फतेहतपुर- 45.2 डिग्री
14. सिरोही- 45.2 डिग्री
HEATWAVE ALERT: 24 MAY
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 24, 2024
· आगामी 72 घंटों में कुछ भागों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने व आगामी 4 दिन अनेक स्थानों पर तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्रि जारी रहने की संभावना है। 28-29 मई से राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री से. गिरावट होने की संभावना है। pic.twitter.com/FTjOkENYe5
IMD में बताया- अगले 72 घंटों तक नहीं मिलेगी कोई राहत
इधर मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में आगामी 72 घंटों में कुछ भागों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की बात कही गई है. साथ ही आईएमडी का कहना है कि आगामी 4 दिन अनेक स्थानों पर तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्रि जारी रहने की संभावना है. 28-29 मई से राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री से गिरावट होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में गर्मी से कितने लोगों की हुई मौत? मंत्री बोले- 12, विभाग कह रहा- 6, लोगों का दावा कुछ और ही