
Rajasthan News: माउंट आबू के जंगलों में लगी भीषण आग पर भारतीय सेना के हस्तक्षेप से काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. आग से आसपास की बस्तियों और पर्यावरण को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था. गर्मी शुरू होते ही ऐसी घटनाएं होना पर्यावरण के लिए बेहद चिंता का विषय है. बता दें कि 29 मार्च यानी शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे माउंट आबू के छीपावेरी के पास घने जंगल में आग लगने पूरे इलाके में आग बुझाने के प्रयास किए जाने लगे.
वाटर बाउजर और एंबुलेंस की तैनाती
माउंट आबू मिलिट्री स्टेशन से दो सैन्य टुकड़ियां तुरंत भेजी गईं, जिनमें प्रशिक्षित अग्निशमन कर्मी शामिल थे. आग बुझाने के लिए दो वाटर बाउजर और एक एंबुलेंस भी तैनात की गई. सेना की टीमों ने आग को फैलने से रोकने के लिए सामरिक रूप से छोटे समूहों में काम किया. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं के साथ घनिष्ठ समन्वय के कारण तेजी से प्रभावी कार्रवाई संभव हुई.

भारतीय सेना ने आग बुझाने में निभाई भूमिका
भारतीय सेना के समय पर हस्तक्षेप ने जंगलों में बड़ी तबाही और वन्यजीवों के नुकसान को रोकने में अहम भूमिका निभाई. उनके संयमित और समर्पित प्रयासों ने संकट के समय नागरिक प्रशासन को प्रभावी सहायता प्रदान की.
ये भी पढ़ें- Sirohi News: भारतीय एयरफोर्स और वन विभाग की बड़ी कामयाबी, माउंट आबू में 18 घंटे से धधक रही आग पर पाया काबू
राजस्थान की सबसे बड़ी ईदगाह में ईद के नमाज की तैयारियां शुरू, यहां एक साथ इबादत करते हैं 25 हजार लोग