विज्ञापन

झालावाड़ में जल्द शुरू होगी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, 150 करोड़ रुपये लागत; स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा अवसर

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक ऐतिहासिक फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही है. जिसमें बॉलीवुड और साउथ के कलाकार अभिनय करेंगे. साथ ही इसमें स्थानीय कलाकारों को भी इसमें मौका दिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग के लिए जिले में लोकेशन देखी जा रही है.

झालावाड़ में जल्द शुरू होगी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, 150 करोड़ रुपये लागत; स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा अवसर
मीडिया को जानकारी देते हुए कलाकार.

Rajasthan Film Shooting News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. जिसके लिए बॉलीवुड से निर्माता निर्देशक की चार सदस्य टीम शुक्रवार को जिले में पहुंची. टीम ने एक निजी होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सुमन टाकीज प्रोडक्शन की यह चौथी फिल्म है. इसकी शूटिंग राजस्थान में होगी इसके लिए ही अभी हम झालावाड़ पंहुचे हैं. यहां हमने करीब डेढ दर्जन स्थानों की लोकेशन देखी है. उन्होंने कहा कि झालावाड़, बारां, के बाद अब उदयपुर, चितौड़गढ़ समेत अन्य लोकेशन देखकर तैयारी की जा रही है. 

हिस्टोरिकल फिल्म की होगी शूटिंग

टीम ने आगे बताया कि फिल्म की स्टोरी आमजन को अधिक पसंद आएगी. फिल्म के डारेक्टर नगेंद्र चौधरी ने बताया कि वह टीम के साथ झालावाड़ पंहुचे हैं, जो की एक ऐतिहासिक पर्यटन नगरी है. बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने आए हैं. लोकेशन पसंद आने पर जल्द ही यहां हिस्टोरिकल फिल्म की शूटिंग होगी.

बॉलीवुड और साउथ के कलाकार करेंगे शूटिंग

डारेक्टर बताया कि फिल्म में बॉलीवुड कलाकार प्रदीप नागर, राजेश भाटी, मनीष तंवर सहित कई बड़े बॉलीवुड कलाकार और साउथ फिल्म के कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए राजस्थान के कई जिलों में लोकेशन देखी जा रही है. उसी को लेकर आज झालावाड़ में लोकेशन देखी गई है. 

150 करोड़ में बनेगी फिल्म

डारेक्टर नगेंद्र ने आगे कहा कि झालावाड़ की लोकेशन काफी नेचुरल और ऐतिहासिक है, जो फिल्म के लिए अनुकूल है. अलग-अलग टीम करीब तीन चार बार सर्वे के बाद जल्द ही यूनिट के साथ यहां शूटिंग करने आएंगी. फिल्म के प्रोड्यूसर और कलाकार विनय कुमार, प्रदीप नागर ने बताया कि राजस्थान में अलवर, बूंदी समेत अन्य जिलों में भी टीम ने लोकेशन देखी जल्द ही शूटिंग शुरू होगी. करीब 150 करोड़ रुपए इस फिल्म के निर्माण पर खर्च होंगे. 

स्थानीय कलाकारों को भी देंगे अवसर

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलने वाली भौकाल वेब सीरीज में विलन का रोल करने वाले कलाकार प्रदीप नागर ने बताया कि यहां लंबे समय तक शूटिंग चलेगी. इसमें स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जाएगा. इससे रोजगार के साथ-साथ उनकी कला को निखारने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें- भरतपुर में 'चाय बिस्किट' की शूटिंग के लिए पहुंचे राजपाल यादव बोले- "लगता है कि यहां से वर्षों का नाता है"

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close