
Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले से एक मानवता को शर्मसार करने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां के मरने के बाद उसके गहनों के लिए उसके बेटों में विवाद हो गया. इस घटना में हद तो तब हो गई जब एक बेटा अपनी मां की चिता पर लेट गया और अंतिम संस्कार से पहले चांदी के कड़े मांगने की जिद करने लगा.
इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर 3 मई से वायरल हो रहा है, हालांकि NDTV राजस्थान इसकी पुष्टि नहीं करता. यह घटना मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली है.
मां के अंतिम संस्कार में संपत्ति का विवाद
जानकारी के अनुसार एक वृद्ध महिला का निधन हो गया था. उनके सात बेटों के परिवार में पहले से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान श्मशान में बेटों और पोतों के बीच बहस शुरू हो गई. मामला तब बिगड़ गया जब एक बेटा और पोता चिता पर बैठ गए. उन्होंने शर्त रखी कि जब तक मां के चांदी के कड़े नहीं मिलेंगे, अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे. मां का शव जमीन पर पड़ा रहा, लेकिन बेटों की लालच ने इंसानियत को तार-तार कर दिया.
ग्रामीणों की कोशिश से माहौल तनावपूर्ण
स्थानीय लोग और रिश्तेदार बेटों और पोतों से घंटों तक समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बेटे अपनी जिद पर अड़े रहे. इस हंगामे से गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया. चिता पर बार-बार लेटने और बैठने का यह ‘ड्रामा' देखकर लोग स्तब्ध रह गए. काफी देर बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और अंतिम संस्कार हो सका.
परिवार का लालच उजागर
यह घटना न केवल परिवार की लालच को उजागर करती है, बल्कि सामाजिक मूल्यों पर भी सवाल उठाती है. एक मां, जो जीते-जी अपने बच्चों को बांटती नहीं देख सकी, उसके जाने के बाद भी बेटों ने संपत्ति के लिए श्मशान में हंगामा किया.
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ और भरतपुर से 22 लोग लापता, तलाश में जुटी पुलिस; लोगों से सहयोग की अपील