
राजस्थान में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में शामिल परिवहन विभाग के 10 कार्मिकों के खिलाफ मंगलवार को बड़ा एक्शन लिया गया है. जानकारी के अनुसार, सवाई माधोपुर में जिला परिवहन कार्यालय के 10 अधिकारियों- कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वालों में जिला परिवहन अधिकारी पुन्याराम मीणा शामिल है. परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई एसीबी की जांच और विभागीय रिपोर्ट के आधार हुई है.
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
जानकारी के मुताबिक, पूर्व में कार्यरत जिला परिवहन अधिकारी दशरथ गुना और रजनीश को भी निलंबित किया गया है. इसके अलावा सहायक लेखाधिकारी मानसिंह मीणा, परिवहन निरीक्षक वीके सिंह, वरिष्ठ सहायक विवेक सिंह, ओमहरी उपाध्याय, रोहिताश सिंगल, अशोक गुना और सूचना सहायक धनेश भी कार्रवाई की जद में आए हैं.
डीटीओ, डीएसपी और दलाल को भेजा जेल
इससे पहले आज सवाई माधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी पुन्यराम मीणा, डीएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा, दलाल रामराज और प्रदीप को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया. जिस पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए. वहीं, मासिक बंधी में शामिल परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस भेज गया है. जिन्हें एसीबी मुख्यालय बुलाकर लगातार पूछताछ की जा रही है.
24 मई को डीटीवी पुन्यराम मीणा की गिरफ्तारी
बता दें कि सवाई माधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी पुन्यराम मीणा को 24 मई को एसीबी ने सीबीआई फाटक जगतपुरा से गिरफ्तार किया गया था, जबकि इससे पहले 19 मई को सवाई माधोपुर में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुरेंद्र कुमार शर्मा और दो दलालों रामराज मीणा तथा प्रदीप पारिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी.
सवाई माधोपुर में दलाल रामराज मीणा द्वारा अवैध बजरी के खनन को संरक्षण देने के लिए विभागों के अधिकारियों व दलालों के माध्यम से सांठ-गांठ कर अवैध राशि इकट्ठा कर अधिकारियों को पहुंचाई जा रही थी. एसीबी की जांच में दलाल रामराज मीणा के मोबाइल नम्बर के कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि रामराज मीणा और ASP सुरेंद्र शर्मा लोकसेवकों को कार्रवाई की डर दिखाकर रिश्वत ले रहे थे.
यह भी पढ़ें-
ACB Action: पटवारी पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 30000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा