Rajasthan Weather News: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है. प्रदेश में इस समय सर्दी चरम पर है और इसी बीच बारिश और ओले भी गिरने लगे है. जिसके कारण सर्दी और बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके प्रभाव से ओलावृष्टि और बारिश होगी.
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ कोटा, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी में मुख्य रूप से सक्रिय रहेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश में कोहरा बढ़ने की भी संभावना है. कोहरा बढ़ने के कारण सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है और इससे आवागमन भी प्रभावित होता है. इसी बीच मौसम विभाग ने 27 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
जयपुर के मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, नागौर, पाली और अजमेर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा 20 जिलों में मेघगर्जन और बिजली गरजने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य का सबके अधिक तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया और सबसे न्यूनतम तापमान पिलानी में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 26, 2024
विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव दर्ज की गई है. जिसमें मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 दिसंबर से प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.
खेतों में जम गई बर्फ
इन सभी जिलों में तेज ठंड से लोग बहुत परेशान हो रहे है. इसके साथ ही बाहरी इलाकों में फसलों के पत्तों पर ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जम गई. उत्तरी सर्द हवाओं का सीधा असर चूरू की तरफ हो रहा है. जिसका पारा लगातार जमाव बिंदु पर है.
प्रदेश में हालत यहां तक खराब हो गई है कि खेतों में भरे पानी में सुबह बर्फ जम गई और सर्द हवाएं लोगों को तलवार सी चुभने लगी है. पारा जमाव बिंदु के पास होने के कारण खेतों में पानी के पाइप, तारबंदी, फसलों के पत्तों व पक्षियों के परिडो में पानी बर्फ के रूप में जम गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम का डबल अटैक! बारिश से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट