विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में पहाड़ों की बर्फबारी से सर्दी का सितम शुरू, बढ़ी मुश्किलें, जानें नवंबर में और कितना गिरेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार 21 से 27 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम सूखा ही रहने का अनुमान है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में पहाड़ों की बर्फबारी से सर्दी का सितम शुरू, बढ़ी मुश्किलें, जानें नवंबर में और कितना गिरेगा पारा
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. राज्य में नवंबर माह की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा है . महीने की  शुरुआत में ही ठंड का तेवर दिखाना शुरू कर दिए है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब प्रदेश पर साफ नजर आ रहा है. इससे कई जिलों में कोहरे का असर दिखाई देने लगा है. इसके अलावा एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर भी  राजस्थान के मौसम में भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 21 से 27 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम सूखा ही रहने का अनुमान है.

फतेहपुर रहा सबसे ठंडा

 मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा. वहीं, ठंड और कोहरे की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा  फतेहपुर (सीकर) राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस दौरान, राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस से 15.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान सामान्य से लगभग 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम है, जो बताता है कि ठंड ने समय से पहले ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

मुख्य जिलों के न्यूनतम तापमान 

गुरुवार को अजमेर में 11.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.4 डिग्री, अलवर में 10.8 डिग्री, जयपुर में 14.4 डिग्री, पिलानी में 9.8 डिग्री, सीकर में 9.4 डिग्री, कोटा में 14.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.2 डिग्री, बाड़मेर में 17.7 डिग्री, जैसलमेर में 14.6 डिग्री, जोधपुर में 12.7 डिग्री, बीकानेर में 14.2 डिग्री, चूरू में 9.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.5 डिग्री, नागौर में 8.1 डिग्री, जालौर में 11.5 डिग्री, सिरोही में 8.4 डिग्री, करौली में 10.0 डिग्री और दौसा में 15.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

21 से 27 नवंबर के बीच बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही, न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है, जिसके तहत निवासियों को आने वाले दिनों में और अधिक ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है. 14 से 27 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार, 14 से 21 नवंबर के बीच राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. इसके बाद 21 से 27 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम सूखा ही रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: Anta Bypoll Result 2025 LIVE Updates: कौन बनेगा राजस्थान में 'हाड़ौती' का सरताज? बंपर वोटिंग के बाद आज जारी होगा अंता विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close