
Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून (Monsoon) की धमाकेदार वापसी के बाद से बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. बुधवार को राज्य के 23 इलाकों में मौसम विभाग (IMD) ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ था, जिसके चलते दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में जमकर बरसात हुई. जयपुर में बुधवार शाम 6 बजे के बाद तेज बारिश हुई. बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, कोटा, जालोर और झालावाड़ समेत कई जिलों में 1 से 2 इंच तक पानी बरसा. टोंक और सवाई माधोपुर में भी हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 28 जिलों में बारिश का येलो और ऑरेज अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 23 अगस्त से राज्य में बारिश के बढ़ने की संभावना है.
24 घंटे में राज्य के मौसम का हाल
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्दता की औसत मात्रा 35 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 25.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.7 डिग्री, जयपुर में 26.5 डिग्री, पिलानी में 25.2 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 27.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 26.1 डिग्री, बाड़मेर में 28.2 डिग्री, जैसलमेर में 28.4 डिग्री, जोधपुर में 28.6 डिग्री, बीकानेर में 29.4 डिग्री, चूरू में 26.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.9 डिग्री, नागौर में 30.0 डिग्री, डूंगरपुर में 14.6 में डिग्री, जालौर में 28.0 डिग्री, सिरोही में 21.1 डिग्री, करौली में 26.8 डिग्री और दौसा में 26.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
28 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD, Jaipur) के अनुसार तात्कालिक चेतावनी जारी की है जिसके तहत ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार जयपुर, जयपुर शहर अजमेर, नागौर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर सवाईमाधोपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा , आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा चलने की संभावना है.
अगस्त के आखिरी हफ्ते तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में राज्य के उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, जबकि कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगस्त के अंतिम सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसूनी तंत्र बनने से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून के सक्रिय रहने और बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बाबा रामदेव के दर्शन करने जा रहे दंपति पर बरसी कृपा, यात्रा में महिला ने दिया बच्चे को जन्म